रांचीः राजधानी के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन डॉ पीआर प्रसाद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरमू मुक्तिधाम में किया गया. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उनके पुत्र डॉ रीतम प्रसाद ने यहां उन्हें मुखागिA दी. अंतिम संस्कार में शहर के सभी चिकित्सक शामिल हुए.
अंतिम यात्रा दोपहर करीब 12 बजे लालपुर स्थित उनके आवास से निकाली गयी. इसके पहले चिकित्सकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें डॉ यूके शरण, डॉ अस्थाना, डॉ ऊषा रानी, डॉ बीके वर्मा शामिल थे. हरमू मुक्तिधाम पर भी चिकित्सकों की भीड़ रही. इसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राघव शरण, डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी, रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो, डॉ शेखर चौधरी काजल, डॉ बीपी कश्यप, डॉ एसके पाल, डॉ उषा रानी, डॉ आरके झा, डॉ मोती सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ पीडी सिंह, डॉ त्रिलोचन सिंह आदि शामिल थे. डॉ प्रसाद का निधन 15 अप्रैल को लालपुर स्थित आवास पर रात नौ बजे हो गया था. उनका शव पुत्र के इंतजार में केसी राय मेमोरियल अस्पताल के आइस बॉक्स में रखा गया था.