17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने वोटरों का दरवाजा खटखटाया

रांचीः चुनाव से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क किया. सुबह से देर रात तक यह अभियान चला. जहां-जहां गैप था उसे भरने का भरसक प्रयास किया गया. हर प्रत्याशी ने बुधवार को देर रात तक अपने वोट बैंक को समेटने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी बुधवार को हाइकोर्ट […]

रांचीः चुनाव से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क किया. सुबह से देर रात तक यह अभियान चला. जहां-जहां गैप था उसे भरने का भरसक प्रयास किया गया. हर प्रत्याशी ने बुधवार को देर रात तक अपने वोट बैंक को समेटने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी बुधवार को हाइकोर्ट के वकीलों के बीच पहुंचे और जनसमर्थन मांगा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में सहयोग करें. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने ईचागढ़, नया सराय और बुड़मू में ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी ने शहर के कई इलाकों में वोटरों से समर्थन मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने भी एचइसी समेत विभिन्न इलाकों में लोगों से मिल कर वोट देने की अपील की. आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो ने आवास पर बैठक रणनीति बनायी. साथ ही क्षेत्र से आये लोगों के साथ मुलाकात की . उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटरों को बूथ तक ले जाने का निर्देश दिया.

जुटे रहे कार्यकर्ता-समर्थक

प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी डोर टू डोर कैंपेन में जुटे रहे. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी अलग-अलग इलाकों में जाकर उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन मांगा. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें