क्या आधार कार्ड भूखों से भात छीनने की योजना है?, संतोषी को भूख से मौत देनेवालों पर कार्रवाई हो, संतोषी को इंसाफ दो, भूख से मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भ्रामक जुमला है, सिमड़ेगा जिला प्रशासन की भ्रामक रिपोर्ट पर सीएम कार्रवाई करें, मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व प्रधान सचिव पर कार्रवाई हो व पीडीएस सिस्टम दुरुस्त करो जैसे नारे लिखे थे़.
मौके पर नदीम खान, धीरज कुमार, मानव चौधरी, आकाश रंजन, अालोका, प्रफुल्ल लिंडा, आजम अहमद, एति तिर्की, एस खलखो, अफजल अनीस, सुनील मिंज, सुदामा खलखो, साजिद उमर, नाहिद तबरेज, कृष्ण मोहन,अधिवक्ता मो रेजाउल्लाह, मिथलेश कुमार, मो जियाउल्लाह, नदीम इकबाल, संजीव कुमार, दानिश रहमानी आदि थे़