17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम उद्योग के बाइ प्रोडक्ट का उपयोग कर किसान आय में करें वृद्धि : सिन्हा

पिस्कानगड़ी: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को रेशम उद्योग में उप उत्पादों के उपयोग पर पहली बार राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी. उदघाटन संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसके लिए तसर […]

पिस्कानगड़ी: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को रेशम उद्योग में उप उत्पादों के उपयोग पर पहली बार राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी. उदघाटन संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करनी है.

इसके लिए तसर रेशम उद्योग के बाइ प्रोडक्ट का व्यापक उपयोग करते हुए किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है. तसर रेशम कीटपालन से धागा निर्माण प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्तरों पर सेरिसीन, कोकूनेज, रेशम कीट, प्यूपे, शलभ, प्यूपेरियम, अंडे, तंतु अपशिष्ट आदि काफी मात्रा में एकत्र हो जाते हैं. अगर इनका उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से किया जाये, तो तसर रेशम कृषकों, धागादारों व बुनकरों की आय में कई गुना वृद्धि हो सकती है.

कार्यशाला में तकनीकी सत्र की अध्यक्षता दिल्ली विवि के मानद प्रोफेसर एवं पर्यावरणविद प्रो सीआर बाबू ने की. उन्होंने कहा कि तसर उद्योग के माध्यम से हम जीडीपी अभिवृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. नेशनल केमिकल लेबोरेटरी पुणे के प्रो बाकडगर एवं बीआइटी मेसरा के डॉ अशोक कुमार पटनायक ने अपना शोध प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एनआइटी राउरकेला के डॉ बालार सुब्रमण्यम, अोड़िशा रेशम विभाग के निदेशक एसके बारीक, छत्तीसगढ़ सरकार के रेशम निदेशक डॉ बघेल, तसर रेशम कीट बीज संगठन बिलासपुर के निदेशक डॉ आलोक सहाय ने भी अपने विचार रखे. विशेषज्ञों ने तसर रेशम के बाइ प्रोडक्ट से दवा निर्माण, पूरक खाद्य उद्योग व कॉस्मेटिक निर्माण में व्यापक संभावनाओं पर भी विमर्श किया. मौके पर अहमदाबाद के प्रतीक्षा टेक्सटाइल के प्रबंध निदेशक प्रेम सागर तिवारी, झारखंड प्रतीक्षा ग्रुप के मैनेजर राजीव चौबे, हाइ मीडिया के एम लाहिड़ी, अरविंद टेक्सटाइल के रवि वर्णवाल एवं एसोचैम के शमशाद आलम विशेष रूप से उपस्थित थे. संचालन डॉ जीपी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एएच नकवी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें