20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 बैंक खातों में भानु कंस्ट्रक्शन ने डाले हैं 27.305 करोड़ रुपये

रांची : मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर मामले में भारतीय स्टेट बैंक को अहम जानकारी मिली है. बैंक की ओर से गठित टीम ने जांच के दौरान पाया है कि भानु कंस्ट्रक्शन ने अपने विभिन्न बैंक खातों और अन्य लोगों के कुल 34 बैंक खातों में 27.305 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं. […]

रांची : मिड डे मील का 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर मामले में भारतीय स्टेट बैंक को अहम जानकारी मिली है. बैंक की ओर से गठित टीम ने जांच के दौरान पाया है कि भानु कंस्ट्रक्शन ने अपने विभिन्न बैंक खातों और अन्य लोगों के कुल 34 बैंक खातों में 27.305 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं. बैंक ने इससे संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया है.
वापस करें पैसा : बैंक ने इन खाता धारकों को पैसा वापस करने का अनुरोध किया है. बैंक ने कहा है कि पैसा वापस करें, ताकि आप पर कोई कानूनी कार्रवाई न हो. बैंक ने एसबीआइ, हटिया शाखा के जिस बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा है, वह भानु कंस्ट्रक्शन का चालू बैंक खाता नंबर 36310149578 है. बैंक ने इस खाते को होल्ड कर दिया है. मतलब यह है कि पैसे को इस खाते में जमा किया जा सकेगा. लेकिन संबंधित खाता धारक पैसे को निकाल नहीं सकेगा.

खाता के संचालन पर रोक लगायें : एसबीआइ ने जिन 34 बैंक खातों को सार्वजनिक किया है, उन बैंकों को भी ऐसे खाताओं के संचालन पर रोक लगाने को कहा है. साथ ही इन पैसों को एसबीआइ को लौटाने को कहा है. इसके अलावा पोकलेन सहित कार की खरीदारी के लिए जमा पैसों को ऑटो डीलरों से लौटाने को कहा है.
इन खातों में जमा है पैसा
भानु कंस्ट्रक्शन ने जिन बैंकों में पैसा ट्रांसफर किया है, वह इस प्रकार है. खालिद महमूद के बैंक खाते में 0.17 करोड़, समीर कुमार 0.05 करोड़, संजय तिवारी 0.05 करोड़, मिथिला मोटर्स 1.14 करोड़, श्रेया सिंह में 0.01 करोड़, बुधिया एजेंसीज 0.19 करोड़, राजू वर्मा 0.06 करोड़, सिद्धार्थ, शिवांगी, संजय (परिवार के सदस्य) 0.14 करोड़, एचटी इक्यूपमेंट्स 0.25 करोड़, भानु कंस्ट्रक्क्शन 0.23 करोड़, भानु कंस्ट्रक्शन (मियादी जमा) 4.00 करोड़, नवदुर्गा कंस्ट्रक्शन, रायरंगपुर में 10.47 करोड़, राजीव रंजन 0.015 करोड़, रूस्तम अली 0.04 करोड़, गौरव अर्थ मूविंग इक्यूप 0.53 करोड़, ड्यूना रोड इक्यूप 0.51 करोड़, नेक्स्टजेन सेल्स, धनबाद 1.61 करोड़, नेक्सा मोटर्स, रांची 0.45 करोड़, एचटी इक्यूपमेंट्स 0.06 करोड़, राजू वर्मा 0.16 करोड़, राजू वर्मा 0.05 करोड़, राजू वर्मा 0.10 करोड़, नौशाद अशादक में 1.33 करोड़, संजय तिवारी 0.20 करोड़, यूटीएस इंफ्राटेल 1.10 करोड़, भानु कंस्ट्रक्शन 2.60 करोड़, भानु कंस्ट्रक्शन 0.40 करोड़, यूटीएस इंफ्राटेल में 0.30 करोड़, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्यू. 0.04 करोड़, गणपति इलेक्ट्रिकल्स 0.11 करोड़, बुधिया एजेंसी 0.04 करोड़, साईं ऑटो 0.85 करोड़, अनिल कंप्यूटर 0.02 करोड़ एवं राजू वर्मा 0.03 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें