सूचना मिलने के बाद दो फायर ब्रिगेड वहां पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया़ दुकान के संचालक गिरधारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट अथवा दुकान बंद करने के समय जलायी गयी अगरबत्ती से लगी होगी़ इधर आग लगने की सूचना पर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी़.
लोगों ने अगल-बगल से दो फायर फाइटर उपकरण लाया और शटर तोड़ कर दुकान के अंदर गये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया़ लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था़ खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था़.