आजकल की मिलावटी चीजों से वह कहीं ज्यादा बेहतर अौर पोषक तत्वों से भरपूर था. सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इंडीजिनस फूड एंड कुजिन एक ऐसी संस्था है, जो झारखंड के मूल खानपान से जुड़ी चीजों को प्रमोट कर रहा है.
संस्था के द्वारा अजम एंबा (उरांव भाषा में इसका अर्थ बहुत स्वादिष्ट होता है) ब्रांड नेम के साथ मड़ुआ, महुआ, गोंदली धान, गोड़ा चावल, उरद दाल, चाकोड़ साग आदि के तरह-तरह के डिश बनाकर उन्हें प्रमोट किया जा रहा है. कांके निवासी अरुणा तिर्की नामक उद्यमी महिला इसके प्रचार में जुटी है. संस्था को यूनिसेफ अौर वर्ल्ड सोलेडेरिटी सेंटर जैसी संस्थाअों का भी सहयोग मिला है. अरुणा तिर्की ने कहा कि पहले हमारे पूर्वज इन्हीं खाद्य पदार्थों की बदौलत स्वस्थ रहते थे अौर लंबी उम्र तक जीते थे. पर अब आधुनिक खाद्य पदार्थों के प्रभाव अौर बिगड़ती जीवनशैली से गांव के लोगों को भी तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. हम लोगों को बताते हैं कि हमारे खाद्य पदार्थों में पोषक तत्व तो हैं ही, इनमें अौषधीय गुण भी हैं. अजम एंबा के नाम से पैकेजिंग कर मड़ुआ का लड्डू, मड़ुआ का केक आदि बाजार में उतारा गया है. इसी तरह महुआ के भी लड्डू अौर अचार बाजार में उतारे गये हैं. इस तरह के दर्जनों उत्पाद हैं, जिन्हें नये स्वरूप में उपलब्ध कराया जा रहा है.