23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलधार बारिश ने भक्तों के उत्साह में डाला खलल

रांची: मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आशंका जाहिरकर दी थी कि दुर्गाेत्सव के दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में 60 मिमी तक बारिश हो सकती है. विभाग की आशंका के अनुसार बारिश हो भी रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम तक शहर में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड किया है,जबकि 24 घंटे में […]

रांची: मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आशंका जाहिरकर दी थी कि दुर्गाेत्सव के दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में 60 मिमी तक बारिश हो सकती है. विभाग की आशंका के अनुसार बारिश हो भी रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम तक शहर में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड किया है,जबकि 24 घंटे में कुल 20 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
इधर, मौसम की इस बेरुखी से राजधानी की पूजा समितियां और मेले में ठेला-खोमचा लगाने वाले छोट-बड़े दुकानदार निराश हैं. इसके अलावा शहर में बने एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों को देखने का अरमान लिये घरों से निकलने वाले श्रद्धालुओं को भी निराशा हो रही है. छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह भी धुआं हो जा रहा है. लोग इंद्र देव से विनती कर रहे हैं नवमी और दशमी को बारिश न हो, तो बेहतर होगा.
स्थानीय स्तर पर बन रहे बादलों से हो रही है बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो दिन में तेज धूप रहने अौर निचले स्तर के बादल के निर्माण होने की वजह से बारिश हो रही है. अगले तीन दिनों तक राजधानी रांची अौर आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. आकाश में बादल भी छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बादल गरजने व वज्रपात होने की आशंका व्यक्त की गयी है.
धीरे-धीरे कमजोर हो रहा दक्षिण-पूर्व मानसून
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व मानसून कमजोर हो रहा है. पिछले वर्ष ही 11 सितंबर को सबसे अधिक 24.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी थी. वर्ष 2007 में 24 सितंबर को 101. 2 मिमी वर्षी, वर्ष 2008 में 17 सितंबर को 53.6 मिमी, वर्ष 2009 में सात सितंबर को 126.8 मिमी वर्षा हुई है. वर्ष 2010 में 12 सितंबर को 205.8 मिमी वर्षा हुई थी. वर्ष 2011 में 23 सितंबर को 88.6 मिमी, वर्ष 2012 में छह सितंबर को 82 मिमी, वर्ष 2013 में 10 सितंबर को 60 मिमी, वर्ष 2014 में एक सितंबर को 41.4 मिमी वर्षा अौर वर्ष 2015 में 22 सितंबर को 20.6 मिमी वर्षा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें