10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल पर चढ़ तार जोड़ रहे मिस्त्री की करंट से मौत, एनएच जाम

पेटरवार: पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत पोरदाग ग्राम में बुधवार को एक पारा बिजली मिस्त्री श्याम महतो की मौत काम के दौरान करंट लगने से हो गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 23 करीब साढ़े तीन घंटे जाम कर दिया़ घटनास्थल पहुंचे पेटरवार सीओ व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. […]

पेटरवार: पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत पोरदाग ग्राम में बुधवार को एक पारा बिजली मिस्त्री श्याम महतो की मौत काम के दौरान करंट लगने से हो गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 23 करीब साढ़े तीन घंटे जाम कर दिया़ घटनास्थल पहुंचे पेटरवार सीओ व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
कैसे हुई घटना : पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा ग्राम निवासी भगलु महतो का पुत्र श्याम महतो व सदमाकला ग्राम निवासी खैरुल अंसारी बिजली तार जोड़ रहे थे. ब्राइट कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पोरदाग ग्राम निवासी रवींद्र प्रसाद व मनोज प्रसाद के घर में बीपीएल कनेक्शन देने के लिए तार में जोड़ने के लिए खंभा पर श्याम महतो चढ़े थे. इसी दौरान अचानक बिजली आ गयी. तार में करंट आने से श्याम महतो की मौत हो गयी. उसका शव खंभे पर ही झूल गया.

खैरुल के अनुसार, विद्युतीकरण का कार्य करने से पूर्व सबस्टेशन चरगी में कार्यरत ऑपरेटर आनंद प्रजापति से शटडाउन लिया गया था. इधर, सहायक अभियंता संजय कुमार का कहना है कि किसी तरह का कोई शटडाउन नहीं लिया गया और वह विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं है.
पेटरवार थाना में हुई वार्ता: घटना की सूचना पाकर राज्य के पेय जल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो व गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर वार्ता के लिए तैयार किया. वार्ता पेटरवार थाना में हुई. इसमें संवेदक की ओर से मृतक की विधवा को 5 लाख रुपये देने की घोषणा हुई. तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये नकद दिये गये और 15 दिनों के अंदर 2 लाख 20 हजार और अगले 15 दिनों में 2 लाख 50 हजार रुपये देने की बात कही गयी. इसके बाद जाम हटाया गया. पेटरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें