10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर सरकारी स्कूल के शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण का फार्म भरें

रांची: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे डिप्लोमा कोर्स के लिए फार्म अवश्य भर दें. रविवार को बूटी मोड़ के आरटीसी हाइस्कूल में आयोजित एनआइओएस के शिक्षक प्रशिक्षण फार्म भरने, त्रुटी और समाधान विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने यह […]

रांची: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे डिप्लोमा कोर्स के लिए फार्म अवश्य भर दें. रविवार को बूटी मोड़ के आरटीसी हाइस्कूल में आयोजित एनआइओएस के शिक्षक प्रशिक्षण फार्म भरने, त्रुटी और समाधान विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही.

उन्होंने कहा कि फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है. वैसे शिक्षक, जिन्होंने बीएड अथवा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संबंधी डिप्लोमा नहीं लिया है, उनके लिए इस पाठ्यक्रम में शामिल होना जरूरी है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मार्च 2019 के बाद बगैर डिप्लोमा और डिग्री के कोई शिक्षक अध्यापन कार्य नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के शिक्षकों के लिए छह माह का कोर्स भी कराया जा रहा है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी शिक्षक आवेदन दे दें.

बैठक में उपस्थित प्राचार्यों और शिक्षकों को स्वच्छता अभियान की जिला संयोजक अनुराधा प्रसाद ने स्वच्छता की शपथ दिलायी. कार्यशाला को बाबा ज्योति स्वरूप, आरती कुमारी, मो अरमान, आरएन झा, डॉ रुद्रनारायण महतो, प्रवीण दुबे, दीपा कुमारी, डॉ राजेश प्रसाद, दीपक कुमार यादव, पार्थ जायसवाल समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें