शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. इसके उपर रेहला थाना में विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार ने सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जिसकी कांड संख्या 35/17 है. उसके ऊपर धारा 467, 468, 406, 419, 420, 471, 472 व 120 बी भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के गुरहाकला पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अतिमहत्वकांक्षी मनरेगा योजना व चौदहवें वित्त की राशि में गबन का मामला जांच में सामने आया था. अनियमितता की शिकायत के आलोक में पलामू उपायुक्त ने मामले की जांच करायी थी. डीटीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय गठित कमेटी ने 25 अक्तूबर 2016 को जांच की. जांच में अनियमितता का आरोप सही पाया गया था. उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट पंचायती राज विकास विभाग को भेज कार्रवाई की जरूरत बतायी थी.