10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी भीड़ की संभावना पर रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने लिया निर्णय, पंचमी को ही खुल जायेंगे पंडालों के पट पांच दिन तक माता के दर्शन करेंगे भक्त

रांची: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक पिंजरापोल स्थित कल्पना लोक में आयोजित की गयी थी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने की. श्री राय कहा कि राजधानी में दुर्गा पूजा का पंडाल देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. अमूमन षष्ठी या सप्तमी तिथि को ही दुर्गा पूजा पंडालों के […]

रांची: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक पिंजरापोल स्थित कल्पना लोक में आयोजित की गयी थी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने की. श्री राय कहा कि राजधानी में दुर्गा पूजा का पंडाल देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. अमूमन षष्ठी या सप्तमी तिथि को ही दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलते हैं. तीन-चार दिन के आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सभी पंडालों में उमड़ती है. ऐसे में समिति ने इस बार पंचमी तिथि से पंडालों का पट खोलने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालु पांच दिनों तक बिना किसी परेशानी की मां के भव्य रूपों का दर्शन कर सकें.

बैठक के दौरान दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा भी की गयी. समिति ने चिंता जतायी कि ज्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण का काम अंतिम चरण में वाला है, लेकिन रांची नगर निगम ने उन्हें अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी है. बारिश की वजह से कई पंडालों के आसपास कीचड़ हो गया है, लेकिन अब तक किसी भी पंडाल के बाहर डस्ट नहीं गिराया गया है. इससे काम-काज में काफी परेशानी हो रही है. पंडाल के आसपास की साफ-सफाई भी नहीं करायी जा रही है. वहीं, दूसरी अोर बिजली विभाग द्वारा बार-बार घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे पंडाल निर्माण कार्य में दिक्कत हो रही है. निर्णय लिया गया कि समिति जल्द ही रांची नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को दूर करने की मांग करेगा.
इन पंडालों के पट खुलेंगे पंचमी को
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल, सत्य अमर लोक, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, प्रगति प्रतीक क्लब, गीतांजलि क्लब, ओसीसी क्लब, महाशक्ति दुर्गा पूजा बूटी मोड़, त्रिकोण हवन कुंड, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति समेत अन्य प्रमुख पूजा समितियों के पंडालों के पट पंचमी तिथि को खुल जायेंगे. वहीं, शेष पंडालों के पट षष्ठी को खुलेंगे.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, नवीन चंचल, कृष्ण मोहन सिंह, अशोक पुरोहित, कुंदन सिंह, सुनील गुप्ता, किशन पोद्दार, मनोज गुप्ता, संजय सोनी, बबलू पांडेय, अरविंद साह, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, राहुल शर्मा, अमित सिन्हा, मोहित राज, विवेक सिंह, शैलेंद्र यादव, मनीष सिंह, दीपक गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, प्रणव बाबा, नीरज, ऋषव, राजेश गुप्ता सहित कई पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें