10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला अरगोड़ा अंचल का, पंजी-टू में नाम डालने के लिए मांग रहे 20 डिसमिल जमीन

रांची: पंजी-टू में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने जमीन मालिक आशीष तिग्गा से 20 डिसमिल जमीन और एक ब्लैंक चेक की मांग की है. उक्त व्यक्ति ने फोन कर आशीष को बुलाया और स्पष्ट तौर पर कहा कि जमीन और ब्लैंक चेक मैडम के लिए चाहिए. जमीन व चेक नहीं मिलेगा, […]

रांची: पंजी-टू में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने जमीन मालिक आशीष तिग्गा से 20 डिसमिल जमीन और एक ब्लैंक चेक की मांग की है. उक्त व्यक्ति ने फोन कर आशीष को बुलाया और स्पष्ट तौर पर कहा कि जमीन और ब्लैंक चेक मैडम के लिए चाहिए. जमीन व चेक नहीं मिलेगा, तो काम नहीं हो पायेगा. जब आशीष ने कहा कि बैंक में खाता नहीं है, तो उसने कहा कि घर में किसी का भी खाता होगा. उसी का चेक दीजिए. जमीन का निबंधन होने के बाद चेक वापस कर दिया जायेगा. यह मामला अरगोड़ा अंचल का है.

लगभग 2.47 एकड़ जमीन का पंजी-टू में नाम दर्ज करवाया जाना है. यह जमीन अरगोड़ा मौजा का है, इसका खाता संख्या-2, प्लॉट संख्या-312,313, 388,389 व 390 है. आशीष तिग्गा ने इसकी लिखित शिकायत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्त मनोज कुमार को दे दी है. आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता श्री मिश्रा ने तत्काल अरगोड़ा सीओ को उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
ऐसे सामने आया मामला
प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में आशीष तिग्गा ने बताया कि 31 अगस्त को शाम 6:58 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ( मोबाइल नंबर 9431358663) का फोन आया. उसने अपना नाम शेखर बताया. शेखर ने उसे बस्ती के अखड़ा के पास मिलने के लिए बुलाया. उस वक्त शेखर ने बोला कि आप का नाम पंजी में दर्ज हो जायेगा. उसके लिए 20 डिसमिल जमीन व एक ब्लैंक चेक चाहिए, जो मैडम को देना है. नहीं मिलेगा, तो काम नहीं होगा. 20 डिसमिल जमीन का निबंधन हो जाने के बाद चेक वापस कर दिया जायेगा. इसके बाद शेखर चला गया. फिर एक सितंबर को सुबह 9:58 बजे उसी मोबाइल नंबर से दोबारा शेखर का फोन आता है. वह दोबारा जमीन और ब्लैंक चेक के बारे में पूछने लगा. तभी हमने शेखर को कहा कि हमलोगों की सम्मिलित जमीन में है, सभी से बात करने में समय लगेगा. इतना सुन कर उसने फोन काट दिया.
हेराफेरी कर पंजी-टू में नाम ही बदल दिया
हेराफेरी कर अरगोड़ा मौजा के 2.47 एकड़ जमीन का पंजी-टू में नाम ही बदल दिया गया है. इसका खाता नंबर- 312, 313,388,389 व 390 है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब आशीष तिग्गा ने पंजी की जांच की. जांच के क्रम पाया कि वर्ष 2015 में उक्त जमीन की पंजी-टू में माठू उरांव, वल्द एतवा उरांव का नाम दर्ज है. लेकिन, वर्ष 2016 में उसी जमीन की पंजी-टू में जेहर तुलाह वल्द अब्दुल लतीफ का नाम दर्ज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने 13 जुलाई 2017 में राजस्व सचिव केके सोन को दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें