8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में 813 अभियंता व 1467 डाटा इंट्री ऑपरेटर होंगे नियुक्त

रांची : पंचायतों में विकास संबंधी कामकाज के लिए कुल 813 अभियंता व 1467 लेखा सह डाटा इंट्री अॉपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव है. इससे पहले 318 कनीय अभियंता तथा 726 ऑपरेटर बहाल हो चुके हैं. नयी नियुक्ति 526 कनीय अभियंता, 263 सहायक अभियंता तथा 24 कार्यपालक अभियंता की होनी है. यह जानकारी ग्रामीण विकास […]

रांची : पंचायतों में विकास संबंधी कामकाज के लिए कुल 813 अभियंता व 1467 लेखा सह डाटा इंट्री अॉपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव है. इससे पहले 318 कनीय अभियंता तथा 726 ऑपरेटर बहाल हो चुके हैं. नयी नियुक्ति 526 कनीय अभियंता, 263 सहायक अभियंता तथा 24 कार्यपालक अभियंता की होनी है. यह जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व पंचायती राज के अधिकारियों ने दी. श्री मुंडा सोमवार को सूचना भवन में विभाग के एक हजार दिन की उपलब्धियां गिना रहे थे.

मंत्री ने कहा कि विभाग का बजट तीन वर्ष पहले (2014-15 में) 3440 करोड़ रुपये था. 2017-18 में यह बढ़ कर 10473 करोड़ रु हो गया है. बजट बढ़ा है. यानी विभाग का कामकाज व खर्च बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न वित्तीय वर्षों में हमारे विभाग की ओर से करीब 95 फीसदी राशि खर्च की गयी है. मनरेगा के तहत 95 फीसदी मजदूरी का भुगतान समय पर हो रहा है.

विलंब से मजदूरी भुगतान होने पर मुआवजा राशि देने का प्रावधान है. करीब एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि काफी पहले से लंबित थी, जिसमें से 72 लाख का भुगतान कर दिया गया है. वहीं चालू वित्तीय वर्ष के आठ लाख रुपये में से चार लाख मुआवजा का भुगतान हो चुका है. विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न विभागों के कंवर्जेंस (अभिसरण) के सहारे विकास कार्य को गति दी जा रही है.

मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा से बने डोभा में कई किसान मत्स्य बीज उत्पादन का लाभदायक कार्य कर रहे हैं. राज्य स्थापना दिवस के दौरान दो लाख 22 हजार 333 ग्रामीण आवास में गृह प्रवेश की योजना के विरुद्ध अब तक तैयार आवास संबंधी सवाल पर बताया गया कि अब तक 1800 आवास पूर्ण हुए हैं. शेष जल्द पूरे हो जायेंगे. मंत्री नीलकंठ से यह पूछने पर कि आपके क्षेत्र में प्रशासन को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुरूप कार्य होने में हमारी सरकार को कोई परेशानी नहीं है. मौके पर सचिव पंचायती राज विनय चौबे, निदेशक पंचायती राज बीरेंद्र भूषण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें