बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत नईटांड गांव में तीन पशुओं की हत्या से माहौल अशांत हो गया. मवेशियों की हत्या की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये. भीड़ को देख आरोपी पूरे परिवार को लेकर जंगल के रास्ते घर छोड़ भाग निकले. बाद में आक्रोशित भीड़ ने पांच आरोपियों के घरों को निशाना बनाते हुए जम कर तोड़फोड़ और पथराव किया.
पांचों घरों सहित एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं पड़ोस के एक गांव में आरोपियों के छुपे होने का अंदेशा व्यक्त करते हुए सैकडों की संख्या में लोग बड़ियाबाद गांव पहुंचे और आरोपियों को ढूंढ़ा. घटना सुबह के 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है.
सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया. डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर समेत अधिकारी मौके पर हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठी भांजी तो कुछ लोगों ने जवानों पर पथराव भी किया.