Advertisement
काम में फिनिशिंग लायें, वरना होगी कार्रवाई
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को काली मंदिर रोड से ज्ञान रंजन चौक तक सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड नंबर-20 के पार्षद श्रवण कुमार महतो मौजूद थे. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने कार्यपालक अभियंता रवींद्र […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को काली मंदिर रोड से ज्ञान रंजन चौक तक सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड नंबर-20 के पार्षद श्रवण कुमार महतो मौजूद थे. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने कार्यपालक अभियंता रवींद्र पांडेय से निर्माण कार्य की पूरी जानकारी ली. श्री सिंह ने कहा कि काम में फिनिशिंग आनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि किसी काम में पैसा लगता है. पैसे यूं ही नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि सड़क का काम ऐसा होनी चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो.
निर्माण कार्य का विवरण
वार्ड-20 में काली मंदिर रोड से ज्ञान रंजनचौक तक सड़क चौड़ीकरण और नाले का निर्माण होगा. योजना 1.36 करोड़ की है. सड़क 20 फीट चौड़ी होगी. दोनों ओर दाे फीट चौड़ा व तीन फीट गहरा नाला बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement