10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष स्कूलों में 150 शिक्षकों की जल्द हो सकेगी नियुक्ति

रांची: राज्य के मूक-बधिर व नेत्रहीन विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की नियमावली तैयार हो गयी है. अब इन स्कूलों में पद सृजन कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड राजकीय मूक-बधिर व नेत्रहीन विशेष विद्यालय के शिक्षक संवर्ग (भरती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2017 के प्रावधान के तहत विशेष विद्यालय में छात्र व शिक्षक […]

रांची: राज्य के मूक-बधिर व नेत्रहीन विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की नियमावली तैयार हो गयी है. अब इन स्कूलों में पद सृजन कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड राजकीय मूक-बधिर व नेत्रहीन विशेष विद्यालय के शिक्षक संवर्ग (भरती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2017 के प्रावधान के तहत विशेष विद्यालय में छात्र व शिक्षक अनुपात 10:1 रहना है.

वहीं समाज कल्याण विभाग ने तय किया है कि एक स्कूल में अधिकतम 100 बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था होगी. इस तरह एक स्कूल में मूल कोटी के 10 शिक्षकों के हिसाब से करीब डेढ़ सौ शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिये हो सकती है. अभी राज्य में दो विद्यालय सरकारी क्षेत्र में संचालित हैं.

हरमू, रांची में मूक-बधिर व नेत्रहीन विद्यालय एक ही कैंपस में हैं. वहीं दुमका के नये भवन में एक मूक-बधिर विद्यालय एनजीअो की सहायता से संचालित है. इधर 15 विशेष विद्यालयों (दुमका सहित) का भवन बन कर वर्षों से तैयार है. विभाग अपने स्तर से इन विद्यालयों का संचालन करना चाहता है.

वेतनमान व ग्रेड-पे
विशेष विद्यालयों की नियुक्ति नियमावली के प्रावधान के अनुसार राजकीय विशेष मध्य विद्यालय (मूक-बधिर व नेत्रहीन) के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड-पे 4200 (शिक्षक) व 4600 (प्रधानाध्यापक) का लाभ मिलेगा. वहीं विशेष उच्च विद्यालय के शिक्षकों को वेतनमान 9300-34800 व ग्रेड-पे 4600 तथा प्रधानाध्यापकों को वेतनमान 15600-39100 तथा ग्रेड-पे 5400 का लाभ मिलेगा.
नियुक्ति परीक्षा के प्रश्न
शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. इसके कुल 100 प्रश्नों में से 40 बहु विकल्पीय प्रश्न विकलांगता के परिचय से संबंधित, 15 सवाल शिक्षा मनोविज्ञान, 15 सामान्य ज्ञान, 15 अंगरेजी तथा 15 सवाल हिंदी से संबंधित होंगे.
नये विद्यालय कहां
मूक-बधिर विद्यालय- हजारीबाग, गुमला, गिरिडीह, चाईबासा, धनबाद, बोकारो, देवघर व चतरा.
नेत्रहीन विद्यालय – गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला, चक्रधरपुर, देवघर व दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें