10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुझाव: जन स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के सम्मेलन में बोलीं वृंदा करात, झारखंड में बेहतर मेडिकल नीति की जरूरत

रांची: माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि सरकारों की स्वास्थ्य सब्सिडी का पैसा अब बीमा कंपनियों के खाते में जा रहा है. केंद्र सरकार अब बीमा आधारित स्वास्थ्य नीति बना रही है. इससे किसी का भला होनेवाला नहीं है, क्योंकि बड़े अस्पतालों व फार्मास्युटिकल कंपनियों के मालिक बड़े उद्योगपति हैं. वे […]

रांची: माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि सरकारों की स्वास्थ्य सब्सिडी का पैसा अब बीमा कंपनियों के खाते में जा रहा है. केंद्र सरकार अब बीमा आधारित स्वास्थ्य नीति बना रही है. इससे किसी का भला होनेवाला नहीं है, क्योंकि बड़े अस्पतालों व फार्मास्युटिकल कंपनियों के मालिक बड़े उद्योगपति हैं. वे अपने लाभ के लिए राजनेताओं को कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल कर रहे हैं. श्रीमती करात रविवार को जन स्वास्थ्य अभियान झारखंड के जन स्वास्थ्य मांग पत्र पर आधारित सम्मेलन का उदघाटन करने के बाद बोल रही थीं.

श्रीमती करात ने कहा कि झारखंड में बेहतर मेडिकल नीति की आवश्यकता है. झारखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर बड़े अस्पतालों में नर्सों व चिकित्सकों की कमी है. झारखंड में स्वास्थ्य के आंकड़े भी राष्ट्रीय स्तर पर सही नहीं हैं. इसे ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश के जीडीपी का पांच प्रतिशत भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आबंटित नहीं किया जाता है.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम की तरह स्वास्थ्य सुविधा भी सभी को मिलनी चाहिए. हाल ही में झारखंड में कुपोषण से 62 बच्चे मरे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. राज्य सरकार ने एक रुपये के टोकन मनी पर अपोलो अस्पताल को जमीन दी है. महिलाओं को डायन के नाम पर मार दिया जा रहा है. स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना नहीं है. स्वास्थ्य सेक्टर को इंडस्ट्री का रूप दिये जाने से रोकने की जरूरत है. कार्यक्रम को डॉ सुनीता, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, डॉ पीसी हेंब्रम व डॉ केएन चटर्जी ने भी संबोधित किया. सभी ने नीति, संस्थागत, स्वास्थ्य सेवा और आधारभूत संरचना को लेकर राज्य सरकार को मांग पत्र दिये जाने की बात कही. सभी स्टेक होल्डरों के साथ जन स्वास्थ्य के संबंध में निरंतर संवाद स्थापित करने व संगठन को सशक्त बनाने की भी मांग की. संचालन समीर दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें