20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 बच्चों की मौत के लिए सरकार जिम्मेवार : डॉ अजय

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 बच्चों की मौत हुई हैं. इनमें से 60 बच्चों की मौत पिछले 30 दिनों में हुई है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार (मंत्रियों) पर मुकदमा दर्ज करायेगी. साथ ही तीन दिन तक साकची गोलचक्कर पर पार्टी धरना देगी. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय […]

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 बच्चों की मौत हुई हैं. इनमें से 60 बच्चों की मौत पिछले 30 दिनों में हुई है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार (मंत्रियों) पर मुकदमा दर्ज करायेगी. साथ ही तीन दिन तक साकची गोलचक्कर पर पार्टी धरना देगी. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. सर्किट हाउस के पास स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ अजय ने कहा कि बच्चों की मौत की चिंता सरकार को नहीं है.

एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत के आंकड़े सूडान अौर दक्षिण अफ्रीका से भी ज्यादा है. डॉ अजय कुमार ने बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. प्रेस काॅन्फ्रेस में प्रदेश कांग्रेस के नेता आनंद बिहारी दुबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, हिकिम चंद्र महतो, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पारिषोत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

बच्चों की मौत पर सरकार संवेदनहीन : डॉ अजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों बच्चों की मौत हुई. वहां भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले में कुपोषण से बच्चे मर रहे हैं. लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. कांग्रेस पूरे मामले की जांच दंडाधिकारी, सेवानिवृत्त जज अौर डॉक्टरों की टीम से कराने की मांग करेगी.
व्यवस्था सुधरे : डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने के पीछे मकसद यह है कि एमजीएम समेत राज्य के अन्य अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हो तथा बच्चों व महिला-पुरुषों की मृत्युदर के आंकड़ों में सुधार हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें