19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा, सभी के सहयाेग से पूरे किये 18 वादे

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की वार्षिक आमसभा शनिवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि कार्यकाल के दौरान राज्य के व्यापार और उद्योग जगत से भरपूर सहयोग मिला. कहा कि चुनाव पूर्व मैंने 19 वायदे किये थे. सभी के सहयोग से 18 वायदे […]

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की वार्षिक आमसभा शनिवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि कार्यकाल के दौरान राज्य के व्यापार और उद्योग जगत से भरपूर सहयोग मिला. कहा कि चुनाव पूर्व मैंने 19 वायदे किये थे. सभी के सहयोग से 18 वायदे पूरे किये गये. ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित कराने के मामले पर प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. साल भर के कार्यकाल में पूरी कार्यसमिति लगभग 336 दिन कार्यरत रही. लगभग 350 बैठकों का आयोजन किया गया. इस दौरान चेंबर से 251 व्यवसायियों ने सदस्यता ली.
2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट पेश: महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने सत्र 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट को पेश किया. इसे स्वीकृति प्रदान की गयी. कहा कि चेंबर के सदस्यों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्प का निर्माण, उप समितियों द्वारा तीन दिवसीय सुविधा शिविर और चेंबर ऑन व्हील का दौरा कराना भी बढ़िया रहा. कोषाध्यक्ष सोनी मेहता ने चेंबर के सत्र 2016-17 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट को पेश किया. इसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया. आमसभा में चेंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गयी. इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुन: एक वर्ष के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया. व्यापारियों ने चेंबर के प्रयास को लेकर धन्यवाद दिया. इसमें नगर निगम में लंबित 1300 नक्शों को पुराने बाइलॉज से पास कराने, इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में विभागीय निर्णय कराना शामिल है.
करना है 21 टिक मार्क : चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और विष्णु बुधिया ने चुनावी आचार संहिता से सदस्यों को अवगत कराया. कहा कि चुनाव रविवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. सदस्यों को बैलेट पेपर में 21 टिक मार्क करने हैं. 21 से कम अथवा ज्यादा टिक मार्क करने पर बैलेट पेपर इन्वैलिड माना जायेगा. चुनाव 21 कार्यकारिणी समिति के लिए होगा. इसी प्रकार कोल्हान और नॉर्थ छोटानागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. तीन अन्य क्षेत्र संथाल परगना से विनय माहेश्वरी, साउथ छोटानागपुर से अमित माहेश्वरी और पलामू से निलेश चंद्रा को निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित करने की घोषणा की गयी. इस क्षेत्र से एक-एक नामांकन ही मिले थे.
चुनाव में खर्च सीमा तय हो : आमसभा में पुनीत पोद्दार ने कहा कि चेंबर चुनाव में खर्च सीमा तय नहीं होने के कारण खर्च ज्यादा या कम हो रहा है, यह कहना मुश्किल है. चुनाव को लेकर खर्च सीमा के मापदंड तय किये जायें. वहीं पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल ने कहा कि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का पद सुंदरता के लिए नहीं है. वे काम करें. अपने क्षेत्र में कार्यालय खोलें. बैठकों में भी उपस्थिति काफी कम रहती है.
संथालपरगना पर कम दिया गया ध्यान : पाकुड़ चेंबर के पवन जैन ने कहा कि संथालपरगना के व्यापारियों पर कम ध्यान दिया गया है. पत्थर व्यवसायियों के 60 से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि जिन व्यापारियों ने जो भी परेशानी ध्यान में लायी, उनका निराकरण किया गया. पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार ने कहा कि गुट बना कर नहीं, बल्कि इंडीविजुअल रूप से चुनाव लड़ा जाये. नहीं तो सिर्फ अध्यक्ष का चुनाव हो. बाकी सदस्यों को चुन लिया जाये. इससे खर्च भी कम होंगे. चेंबर के उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, कुणाल अजमानी, सह सचिव आनंद गोयल, राहुल मारू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदम साबू, अशोक जैन, सदस्य अश्विनी राजगढ़िया, वरूण जालान, अनिल गाड़ोदिया, प्रवीण छाबड़ा, मुकुल तनेजा, रंजीत टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, मनीष सर्राफ, गिरिश मल्होत्रा, सज्जन सर्राफ, बिकास सिंह, योगेंद्र पोद्दार, प्रमोद श्रीवास्तव, पुनीत पोद्दार, अजय सिंह राज, आरडी सिंह, दीपक मारू, कमल फोगला, संदीप गाड़ोदिया, काशी कनोइ, आनंद जालान, केके पोद्दार, बिनोद प्रसाद, रतन मोदी, साकेत मोदी, पवन बजाज, पूनम आनंद, हिमांशु केसरी, गोविंद पटेल, आलोक मल्लिक, बिनय माहेश्वरी, संजय बुधिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रदीप जैन, अरूण बुधिया, किशन अग्रवाल, बीपी कश्यप, आत्मजीत सिंह, आरके सरावगी के अलावा जामताड़ा चेंबर, साहेबगंज, गुमला, संथाल परगना, पाकुड़, सिंहभूम, जमशेदपुर, मिहिजाम, खूंटी चेंबर के पदाधिकारियों के अलावा व्यवसायी मौजूद थे.
झारखंड चेंबर चुनाव : दोनों टीमें तैयार, आज डाले जायेंगे वोट
रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी टीम के लिए मतदान रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शुरू होगा. चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा और रंजीत गाड़ोदिया टीम की तैयारी पूरी हो गयी है. दोनों टीमों के सदस्यों ने जम कर प्रचार-प्रसार किया. मतदाताओं से संपर्क कर अपनी प्राथमिकता बतायी.
कमेटी ने जारी की आचार संहिता
मतदान स्थल पर लगाये गये सभी कंप्यूटर पर सभी प्रत्याशियों के एक-एक पर्यवेक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
मतदाताओं को गिफ्ट देने की सूचना मिलने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
मतदान के लिए 30 बूथ बनाये गये हैं.
मतदाता मतदान के समय अपने साथ झारखंड चेंबर द्वारा जारी पहचान पत्र लायें. पहचान पत्र नहीं होने पर सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लायें.
पर्यवेक्षक को शंका होने पर उन्हें केवल तीन बार आपत्ति जताने का अधिकार होगा.
मतदान केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जो भी पर्यवेक्षक रहेंगे, उन्हें मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
ऐसे सदस्य जिनका फोटोयुक्त कार्ड चेंबर के रिकॉर्ड में नहीं है, उनके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
मतदान केंद्र पर किसी भी प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी के समर्थकों का आइडी कार्ड लगाना वर्जित है. आइडी कार्ड केवल चुनाव पदाधिकारी, चुनाव कमेटी के सदस्य और वोलेंटियर ही पहन सकते हैं.
मतदान केंद्र के गेट पर बनाये गये इंट्री बैरिकेडिंग के दोनों ओर प्रत्याशी खड़े होकर सदस्यों से मतदान करने की अपील कर सकते हैं. उस बैरिकेडिंग में प्रत्याशियों के अलावा अन्य कोई भी सदस्य खड़ा नहीं होगा.
व्यापारियों में है उत्साह
चुनाव को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है. सोमवार को चेंबर भवन में सुबह 10 बजे से मतों की गिनती होगी. चुनाव के सुचारू रूप से संचालन के लिए ललित केडिया को चेयरमैन और विष्णु बुधिया को को-चेयरमैन बनाया गया है. 27 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे. चेंबर के पास कुल 3005 सदस्य हैं. इस चुनाव में कुल 3002 मतदाता मतदान कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें