रांची : अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2017 में भारतीय दल के राज आनंद को कुबर्टीन मेडल से सम्मानित किया गया. इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज आनंद को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने राज आनंद और उनकी टीम द्वारा खेल स्पर्धा, ओलिंपिक मूल्य, ओलिंपिक शिक्षा, सामुदायिक विकास एवं कला के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. गौरतलब है कि उलेनुर्मे (एसटोनिया) में 19 से 26 अगस्त 2017 तक ग्यारवीं अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
यह आयोजन विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की प्रतिष्ठित इकाई अंतरराष्ट्रीय पीयरे डी कुबर्टीन समिति द्वारा संपूर्ण खेल परंपरा के माध्यम से ओलिपिंक आंदोलन को जमीनी स्तर से दिशा देने के लिए किया जा रहा है. इस मुहिम में भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के 24 सदस्य देशों ने भाग लिया है. इस दल को मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय ध्वज देकर रांची से विदा किया था.
रांची के संत जेवियर विद्यालय की छह सदस्यीय भारतीय दल ने इस आयोजन में भाग लिया है. आइपीसीए के संरक्षक जेबी तुबिद, अध्यक्ष दिलीप तिर्की, महासचिव सरोजिनी लकड़ा, चेयरमैन ज्ञान सिंह, जयदीप सरकार, शिवेंद्र नाथ दुबे आदि ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है़