20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर को सशक्त बनाऊंगा : मुकुल

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा टीम ने मंगलवार को पुरुलिया रोड, भरतपुरी स्थित कैलाश प्रिंटिंग प्रेस कैंपस में अस्थायी कार्यालय खोला. उदघाटन झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकुल तनेजा ने कहा कि वादा करता हूं कि पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन में […]

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा टीम ने मंगलवार को पुरुलिया रोड, भरतपुरी स्थित कैलाश प्रिंटिंग प्रेस कैंपस में अस्थायी कार्यालय खोला. उदघाटन झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकुल तनेजा ने कहा कि वादा करता हूं कि पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन में उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. झारखंड चेंबर को सशक्त बनाउंगा. प्रोफेशनल, डॉक्टर, वकील, सीए टीम की मदद से कानून की जटिलताओं को कम कर व्यापार को सरल बनाने का प्रयास होगा.
जुझारू टीम : श्री सेठ ने कहा कि मुकुल तनेजा और उनकी टीम जुझारू हैं. काम करने की लगन है. व्यापार के अलावा सामाजिक काम को भी देखना होगा. झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार ने कहा कि चुनाव में जितने भी लोग खड़े हैं. जो भी टीम जीत कर आती है, अध्यक्ष का चुनाव कर लें. बाकी कमिटी के चेयरमैन का चुनाव, जो लोग चुन कर आते हैं या सशक्त लोगों को महत्व दें.

तभी चेंबर बहुत ज्यादा सशक्त होगा. मौके पर झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, अर्जुन जालान, आरके सरावगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, नवल किशोर सिंह, विष्णु लोहिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, किशोर मंत्री, आरडी सिंह, विनोद जैन, विनय सरावगी, राजकुमार केडिया, पूनम आनंद, पूजा ढाढा, राजेश खन्ना, महेंद्र ठक्कर, राहुल साबू, मनीष सर्राफ, निरंजन शर्मा, डॉ बीपी कश्यप, अमरजीत गिरिधर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें