उन्होंने कहा कि भाजपा के जनजाति मोरचा द्वारा इसकी मांग सरकार से पूर्व में ही की गयी थी, जिसे अमलीजामा पहनाकर रघुवर सरकार ने प्रशंसनीय पहल की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस बिल के कानून बन जाने से झारखंड में कुछ विघटनकारी शक्तियों के द्वारा यहां के भोले-भाले आदिवासियों का किये जा रहे धर्मांतरण पर रोक लगेगी. रघुवर सरकार को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल बर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर समेत कई नेता शामिल हैं.
Advertisement
विधेयक से लगेगा जबरन धर्मांतरण पर लगाम : भाजपा
रांची: धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर भाजपा नेताओं ने हर्ष जताया है. प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि इस विधेयक के आने से जबरन धर्मांतरण पर लगाम लगेगा. झारखंड में जबरन और प्रलोभन से भोले-भाले जनजाति परिवारों का बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है. उन्होंने कहा […]
रांची: धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर भाजपा नेताओं ने हर्ष जताया है. प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि इस विधेयक के आने से जबरन धर्मांतरण पर लगाम लगेगा. झारखंड में जबरन और प्रलोभन से भोले-भाले जनजाति परिवारों का बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के जनजाति मोरचा द्वारा इसकी मांग सरकार से पूर्व में ही की गयी थी, जिसे अमलीजामा पहनाकर रघुवर सरकार ने प्रशंसनीय पहल की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस बिल के कानून बन जाने से झारखंड में कुछ विघटनकारी शक्तियों के द्वारा यहां के भोले-भाले आदिवासियों का किये जा रहे धर्मांतरण पर रोक लगेगी. रघुवर सरकार को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल बर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर समेत कई नेता शामिल हैं.
आदिवासियों के हित में काम कर रही है सरकार
केंद्रीय सरना समिति ने कैबिनेट से धर्मांतरण बिल पास होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है़ केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की व कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासियों के हित में काम कर रही है़ केंद्रीय सरना समिति की मांग पर पूरे राज्य में सरना मसना घेराबंदी व सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है़ राज्य सरकार द्वारा पाहन, पइनभोरा, मुंडा, महतो, बैगा आदि को मानदेय दिया जा रहा है़.
सरकार का ऐतिहासिक फैसला : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कैबिनेट से धर्मांतरण बिल पारित होने को ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति से इस बिल का पारित कराया है. पूरा कैबिनेट इसमें रघुवर दास के साथ है. इसका फायदा आने वाले दिनों में दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement