Advertisement
सब्जियों व फलों का बाजार बेपटरी
टाटीसिलवे सब स्टेशन में लोगों ने की दो घंटे तालाबंदी रांची : बार-बार की परेशानी तथा गत 30 घंटों से बिजली गुल रहने से गुस्साये युवकों ने बुधवार को टाटीसिलवे सब स्टेशन में ताला लगा दिया. दिन के 11 बजे वे वहां बिजली नहीं रहने का कारण पूछने तथा विरोध जताने गये थे. करीब दो […]
टाटीसिलवे सब स्टेशन में लोगों ने की दो घंटे तालाबंदी
रांची : बार-बार की परेशानी तथा गत 30 घंटों से बिजली गुल रहने से गुस्साये युवकों ने बुधवार को टाटीसिलवे सब स्टेशन में ताला लगा दिया. दिन के 11 बजे वे वहां बिजली नहीं रहने का कारण पूछने तथा विरोध जताने गये थे. करीब दो घंटे की तालाबंदी के बाद कार्यपालक अभियंता से बातचीत के बाद ताला खोला गया. युवकों का आरोप था कि वे खुद प्रयास कर फॉल्ट का पता लगाते हैं. इसके बाद भी समय पर इसकी मरम्मत नहीं होती. नतीजतन इन दिनों लंबे समय तक बिजली काटी जा रही है. बुधवार को भी कैंब्रिज स्कूल के पास फॉल्ट था, पर पूरे टाटीसिलवे की बिजली काट दी गयी थी. इस मुद्दे पर लोगों ने सब स्टेशन में मौजूद एसडीअो से बात करने से मना कर दिया. वे कार्यपालक अभियंता को बुलाने की मांग करने लगे.
करीब घंटे भर बाद कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचे. इसके बाद समझौता हुआ कि अभी तुरंत बिजली बहाल कर दी जा रही है. पर डेढ़ घंटे बाद फिर से लाइन काट कर फॉल्ट सुधारा जायेगा. इस पर सहमति के बाद सब स्टेशन का गेट खोल दिया गया. टाटीसिलवे के कुमार अभय, भाजपा के राजन साहू, पंचायत समिति सदस्य शैलेष मिश्र व मनोज दास व अन्य के अनुसार बिजली की इतनी बदतर हालत पहले नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement