20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने कहा, 11 लोगों की मौत हुई, मुआवजे की घोषणा

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का विवरण जारी, मुआवजे की घोषणा रांची : गृह विभाग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा है भारी बारिश से राज्य में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवालों में पलामू और रांची जिले के चार-चार, रामगढ़ में दो और बोकारो जिले का एक व्यक्ति शामिल है. मुख्यमंत्री ने […]

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का विवरण जारी, मुआवजे की घोषणा
रांची : गृह विभाग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा है भारी बारिश से राज्य में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवालों में पलामू और रांची जिले के चार-चार, रामगढ़ में दो और बोकारो जिले का एक व्यक्ति शामिल है. मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों के डीसी को आदेश दिया है कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाये.
बारिश के दौरान मरने वालों के आश्रितों को राज्य आपदा निधि से मुआवजा मिलेगा. मृत लोगों के आश्रितों को चार लाख रुपये, घायलों को 59100 रुपये, 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये, एक सप्ताह से अधिक अस्पताल में भरती रहने पर 12700 रुपये और एक सप्ताह से कम अस्पताल में रहने पर 4300 रुपये मिलेंगे है.
दुधारू पशुओं की मौत पर 30 हजार रुपये, भेड़-बकड़ी के तीन हजार रुपये, बैल, घोड़ा के 25 हजार रुपये और बछड़ा और गदहा के 16 हजार रुपये की दर से मुआवजा दिया जायेगा. बारिश में मकान की क्षति पर 95100 रुपये प्रति मकान मैदानी क्षेत्र के लिए और 101900 रुपये प्रति मकान पहाड़ी क्षेत्र के लिए मुआवजा तय है. पक्के मकानों के आंशिक तौर पर क्षति होने पर 5200, कच्चा मकान के लिए 3200 रुपये और प्रति झोपड़ी 4100 रुपये, व पशु शेड के लिए 2100 रुपये मुआवजे का प्रावधान है.
सरकार की नजर में बारिश की वजह से राज्य में किन जगहों पर क्या हुआ नुकसान
रांची : पेड़ गिरने से तीन की मौत, मांडर में घर गिरने से एक की मौत. गोंदा डैम से पानी छोड़ा गया है. बोरेया कोल्ड स्टोरेज क्षतिग्रस्त.
जमशेदपुर : मानगो, बागबेड़ा, शास्त्री नगर नगरीय क्षेत्र इलाके में पानी भर गया है. एनडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है.
धनबाद : पंचेत और मैथन डैम से पानी छोड़ा गया है. राहत के एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त है.
बोकारो : तेनुघाट डैम से पानी छोड़ा गया है. एक व्यक्ति की डूब कर मृत्यु होने की सूचना है.
हजारीबाग : छड़वा डैम से पानी छोड़ा गया है.
सरायकेला : चांडिल डैम से पानी छोड़ा गया है.
चाईबासा : नगर के विभिन्न इलाकों में पानी भरा.
रामगढ़ : पतरातू डैम का फाटक खोला गया है. भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बसे लोगों को खाली कराया गया है. दो व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है. सिकिदरी के गोला रोड में ट्रक फंसने की सूचना.
लोहरदगा : चार व्यक्तियों के बह जाने की सूचना.
साहेबगंज : गंगा का जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है.
बारिश को लेकर राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों को दिया निर्देश
स्वास्थ्य चिकित्सा : पानी से जल जमाव वाले क्षेत्र में प्रभावित लोगों को चिकित्सा व दवा की सुविधा उपलब्ध करायें.
ग्रामीण विकास : जिन क्षेत्रों में पुल-पुलिया का नुकसान हुआ है, उन क्षेत्रों में अभियंताओं को निर्देश दिया जाये कि वो आवागमन की सुविधा को बहाल करें.
जल संसाधन: डैम-जलाशय का जलस्तर बढ़ने पर अभियंताओं को उचित कार्रवाई का निर्देश.
राजस्व व भूमि सुधार : ग्रामीण क्षेत्रों में अपर समाहर्ता, अपर आयुक्त, अंचलाधिकारी को राहत कार्य चलाने का आदेश दें.
पथ निर्माण : राज्य स्तरीय सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मति की जाये.
भवन निर्माण : क्षतिग्रस्त सरकारी भवनों को सुरक्षित रखने के लिए सचेत रहें.
ऊर्जा विभाग : राज्य में निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
कृषि व पशुपालन : कृषि के लिए वैकल्पिक बिचड़ाें, पशु धन की समुचित देख-रेख की व्यवस्था का निर्देश.
झारखंड की नदियों की स्थिति
नदी का नाम स्थान खतरे का निशान वर्तमान जलस्तर जल की निकासी
स्वर्ण रेखा नदी चांडिल डैम 181 मीटर 182.15 मीटर 1860.96क्यूसेक
स्वर्ण रेखा नदी मानगो पुल 121.50 मीटर 121.94 मीटर कुछ नहीं
स्वर्ण रेखा नदी गालूडीह बराज 93.00 मीटर 92.00 मीटर 3812.147 क्यूसेक
खरकई नदी आदित्यपुर पुल 129.00 मीटर 131.20 मीटर कुछ नहीं
गंगा नदी साहेबगंज 27.25 मीटर 25.40 मीटर कुछ नहीं
अजय नदी सिकासिया 00 मीटर 138.08 मीटर कुछ नहीं
सोन नदी जपला 108.38 मीटर 108.38 मीटर 2147 क्यूसेक
बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिले
जिला 22-25 जुलाई
तक बारिश
रांची 200.2
हजारीबाग 219.05
रामगढ 189.6
बोकारो 222.8
पूर्वी सिंहभूम 200.9
जिला 22-25 जुलाई
तक बारिश
सरायकेला 232.8
चाईबासा 229.2
धनबाद 167.2
खूंटी 159.1
लोहरदगा 232.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें