उन्होंने फोन पर ही बिहार के राजनीतिक हालात की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने काफी देर तक टीवी देखा. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा व पूर्व विधायक मनोज भुइयां भी गेस्ट हाउस पहुंचे.
श्री प्रसाद ने इन दोनों नेताओं से काफी देर तक बात की. उन्होंने दोनों नेताओं से झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की. श्री प्रसाद 22 जुलाई तक रांची में रहेंगे. श्री प्रसाद कोर्ट के बुलावे पर बुधवार को रांची पहुंचे. देर रात तक श्री प्रसाद अपने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलते रहे.