8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 नये उद्यमियों के आवेदन को स्वीकृति

रांची : रियाडा पीसीसी की बैठक में 14 नये उद्यमियों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी. बैठक में स्वीकृत आवेदनों में बजरंग प्रोडक्ट्स, कुनैन ट्रेडर्स, हेमकुंट आहार, तिरूमाला इंडस्ट्रीज, पंचजन्य फूड प्रोडक्ट्स, मरीनो फूड प्रोडक्ट्स, इंडिगो कैटरिंग एंड सर्विसेज, पासा रिसोर्सेज, गजराज वाहन, रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्सन, विभाग टॉकीज, श्रीराम इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन, मिमैक केबल्स व बालाजी […]

रांची : रियाडा पीसीसी की बैठक में 14 नये उद्यमियों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी. बैठक में स्वीकृत आवेदनों में बजरंग प्रोडक्ट्स, कुनैन ट्रेडर्स, हेमकुंट आहार, तिरूमाला इंडस्ट्रीज, पंचजन्य फूड प्रोडक्ट्स, मरीनो फूड प्रोडक्ट्स, इंडिगो कैटरिंग एंड सर्विसेज, पासा रिसोर्सेज, गजराज वाहन, रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्सन, विभाग टॉकीज, श्रीराम इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन, मिमैक केबल्स व बालाजी डाइंग हाउस शामिल है.

चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि स्वीकृत आवेदकों को बरही, लोहरदगा, हजारीबाग, ओरमांझी, टाटीसिलवे व नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि आवंटित की गयी है. आवेदकों द्वारा रबर ऑयल, कार्बन ब्लैक स्टील वायर, फर्नेस ऑयल, गैस, पॉल्ट्री फीड, कैटल फीड, राइस, सत्तू, फ्लाइ एस ब्रिक्स, नमकीन, पोटैटो चिप्स, स्वीट बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, क्रीम बिस्कुट, ब्रेड, फूड टेस्टिंग लैब, फ्रोजेन वेजिटेबल, वेयरहाउस, फूड प्रोसेसिंग यूनिट व दाल मिल के उद्योग लगाये जायेंगे. बैठक में रियाडा के सचिव सुनील सिंह, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, जेसिया अध्यक्ष वाइके ओझा आदि मौजूद थे.

पौधरोपण किया : झारखंड चेंबर की पर्यावरण सुरक्षा उप समिति ने वन महोत्सव के मौके पर कांके रोड स्थित राजकीकृत मध्य विद्यालय में पौधरोपण किया गया. उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल ने कहा कि सभी अपने-अपने पूर्वजों के नाम पर एक-एक पौधा अवश्य लगायें. मौके पर सदस्य रवि दत्त, प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना मिश्रा, उषा सिंह, पुष्पा कुमारी, मंजू कुमारी, रीता, एम अख्तर आदि उपस्थित थे.

ट्रैफिक एसपी से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

झारखंड चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने विनय अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन से मुलाकात की. चेंबर के सदस्यों ने कहा कि शहर से भारी मालवाहक वाहनों की निकासी दिन में प्रतिबंधित होने के कारण राजधानी में (विशेषकर अपर बाजार के इलाके में) यातायात की समस्या बनी हुई है. इसका मुख्य कारण जिलों से राजधानी में आनेवाली भारी मालवाहक वाहनों का शहर में दिन भर खड़ा रहना है. यदि दिन के समय इन वाहनों को राजधानी से बाहर जाने की व्यवस्था की जाये, तो शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी. वहीं आग्रह किया गया कि बड़ा तालाब के चारों तरफ दिन भर खड़े रहनेवाले भारी मालवाहक वाहनों को दोपहर में 12 से एक बजे के बीच राजधानी से अन्य जगहों पर जाने दिया जाये. बैठक में चेंबर के सह सचिव राहुल मारू, लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन राम बांगड़, संजय जैन, सुनील सिंह चौहान, संजय अखौरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें