थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह ने गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. बताया कि लूट की घटना रात 10.15 बजे हुई थी. इसके बाद डीएसपी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. रात में टेंपो से रातू आ रहे तिलता के चालक उपेंद्र यादव के घर पुलिस गयी, तो वहां एक अन्य चालक अजीत गोप मौजूद था.
घर की तलाशी लेने पर छज्जा पर छिपा कर रखे बैग से पिस्तौल, गोली व रुपये बरामद हुआ. उपेंद्र ने बताया कि उसके सामने एक युवक ने अजीत गोप को हथियार दिया था. रातू पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया. छापामारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दया शंकर राय सहित सशस्त्र बल शामिल थे.