कहा कि इस साल जहां सीबीएसइ के रिजल्ट में गिरावट आयी है, वहीं केंद्रीय विद्यालय के रिजल्ट का ग्राफ बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने गुमला, लातेहार, गढ़वा व साहेबगंज के केंद्रीय विद्यालय के प्रर्दशन की सराहना की. काॅन्फ्रेंस को प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने भी संबोधित किया. इस दौरान टाटानगर केन्द्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल सोमा घोष समेत करीब 40 केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल उपस्थित थे.
Advertisement
राज्य में खुलेंगे पांच नये केंद्रीय विद्यालय
जमशेदपुर : राज्य के नक्सल प्रभावित जिले में सात केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना है, जिसमें दो जिले (खूंटी अौर लोहरदगा ) में केंद्रीय विद्यालय खुल गये हैं. वहां इसी सत्र से एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जबकि अन्य पांच नये केंद्रीय विद्यालय खोला जाना है. जिसमें सरायकेला, चतरा, पलामू, गिरिडीह […]
जमशेदपुर : राज्य के नक्सल प्रभावित जिले में सात केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना है, जिसमें दो जिले (खूंटी अौर लोहरदगा ) में केंद्रीय विद्यालय खुल गये हैं. वहां इसी सत्र से एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जबकि अन्य पांच नये केंद्रीय विद्यालय खोला जाना है. जिसमें सरायकेला, चतरा, पलामू, गिरिडीह अौर दुमका शामिल हैं. उक्त पांच जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय के क्षेत्रीय उपायुक्त नागेंद्र गोयल ने दी. वे जमशेदपुर के एक होटल में अायोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
कॉन्फ्रेंस का उदघाटन क्षेत्रीय उपायुक्त नागेन्द्र गोयल अौर प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम में श्री गोयल ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह स्कूल में दी जा रही बेहतर शिक्षण व्यवस्था व माहौल के कारण ही संभव हो पा रहा है. इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के सहायक कमिश्नर निरंजन कुमार सिंह ने एक-एक जिले के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या, छात्रों की संख्या, दसवीं में रिजल्ट की समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement