उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब केवल ओडीएफ करना ही नहीं है, बल्कि वार्ड व मोहल्ला भी स्वच्छ हो. इनके बीच भी प्रतियोगिता करायी जा सकती है.
Advertisement
होटल में रेडिशन ब्लू और रेस्त्रां में हॉट लिप्स को मिला स्वच्छता का पुरस्कार
रांची: नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छ होटल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का सोमवार को पुरस्कृत किया गया. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री सीपी सिंह ने इन्हें पुरस्कृत किया. साथ ही हाल ही में ओडीएफ घोषित किये गये स्थानीय निकाय चाईबासा को प्रमाण पत्र सौंपा गया. विभाग द्वारा 14 वें वित्त […]
रांची: नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छ होटल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का सोमवार को पुरस्कृत किया गया. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री सीपी सिंह ने इन्हें पुरस्कृत किया. साथ ही हाल ही में ओडीएफ घोषित किये गये स्थानीय निकाय चाईबासा को प्रमाण पत्र सौंपा गया. विभाग द्वारा 14 वें वित्त आयोग को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनयूएलएम की भी समीक्षा की गयी. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अकसर फाइलों को लटकाने की प्रवृत्ति देखी जाती है. जबकि फाइलों को यस या नो किया जा सकता है.
जनता अब काम देखना चाहती है : नगर विकास मंत्री ने कहा कि जनता अब घोषणा नहीं सुनना चाहती, काम देखना चाहती है. मंत्री ने सफाई को लेकर विभागीय अधिकारियों को खूब खरी-खोटी भी सुनायी. उन्होंने कहा कि शहर में जहां जाते हैं गंदगी दिखती है. लोग उन्हें सीधे फोन कर कचरा उठाने के लिए कहते हैं. यह कैसी व्यवस्था है कि आम लोगों को कचरा साफ करने के लिए मंत्री को फोन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अब तो सपने में भी सफाई व्यवस्था ही नजर आती है. मंत्री ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के लिए लोगों को दौड़ाया जा रहा है. सिटी मैनेजर की भी शिकायत आती है. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर अपने आप को नगर आयुक्त न समझें.
बेहतर काम करने पर झारखंड को 300 करोड़ रुपये मिलेंगे : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने कहा कि 14 वित्त आयोग से बेहतर काम करने पर झारखंड को 300 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसलिए जरूरी है कि मानक के अनुरूप यूएलबी काम करें. एशियन डेवलपमेंट बैंक भी कहा रहा है कि झारखंड के यूएलबी अन्य राज्यों के यूएलबी से तीन वर्ष आगे चल रहे हैं.
हर दिन 1000 शौचालय बनवाने की चुनौती : सूडा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो अक्तूबर 2017 तक ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया है. अभी लगभग 50 हजार शौचालयन का निर्माण किया जाना है. यानी हर दिन 1000 शौचालय बनवाने की चुनौती है. जिसे टाइम पर पूरा करना है. कार्यक्रम में विभाग के संयुक्त सचिव एके रतन ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में बीएन चौबे, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी समेत सभी सिटी मैनेजर उपस्थित थे.
इन्हें किया गया पुरस्कृत
आवासीय होटल : रांची के होटल रेडिशन ब्लू को पहला, धनबाद के होटल सोनोटेल को दूसरा और जमशेदपुर के होटल अलकोर को तीसरा स्थान मिला. वहीं, एक से पांच लाख आबादी वाले शहरों में देवघर के होटल रामेश्वरम को पहला, चास की वीणा रिजेंसी को दूसरा और गिरिडीह के होटल अशोका इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला. 50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों में चक्रधरपुर के होटल सागर को पहला, साहेबगंज के कलिंगा इंटरनेशनल को दूसरा और दुमका के मैहर गार्डेन को तीसरा स्थान मिला. जबकि गुमला के विंदेश चौथे स्थान पर रहा. 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों में सरायकेला के होटल सनशाइन को पहला, चाकुलिया के देवी रानी लॉज को दूसर और सरायकेला के होटल अनुभव को तीसरा स्थान मिला.
गैर आवासीय होटल : गैर आवासीय होटल की कैटेगरी में उन रेस्टूरेंटों को रखा गया था, जिसमें 20 से अधिक लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकें. इस कैटेगरी में रांची के हॉट लिप्स रेस्टूरेंट को पहला, द काव को दूसरा और मानगो के टाइम आउट को तीसरा स्थान मिला. जिस रेस्टूरेंट में 20 से कम लोग एक साथ खाना खा सकें, उनमें चक्रधरपुर के चटनी रेस्टूरेंट काे पहाल, आदित्यपुर के गणपति फैमिली रेस्टूरेंट को दूसरा और रांची के दावत रेस्टूरेंट को तीसरा स्थान मिला. वहीं बिना सीटिंग कैपेसिटी के श्रेणी में सरायकेला के राजस्थान स्वीट्स को पहला, सरायकेला के सुभाष स्नैक्स एंड स्वीट्स को दूसरा और चिरकुंडा के चंदन स्वीट्स को तीसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement