17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान देना जरूरी : डॉ कौशल

रांची : बिरसा कृषि विवि द्वारा आयोजित 37 वें खरीफ अनुसंधान परिषद की बैठक में बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने बुधवार को किसानों की समस्या व किसानों की आय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय कैसे बढ़े, इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. बैठक में कृषि, पशुपालन व […]

रांची : बिरसा कृषि विवि द्वारा आयोजित 37 वें खरीफ अनुसंधान परिषद की बैठक में बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने बुधवार को किसानों की समस्या व किसानों की आय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय कैसे बढ़े, इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
बैठक में कृषि, पशुपालन व वानिकी संकायों के विभिन्न विभागों व क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के करीब 87 शोध परियोजनाओं से मिली उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. साथ ही पशु चिकित्सा में अनुसंधान की संभावनाओं व चुनौतियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया. मौके पर गुरु अंगदेव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि लुधियाना के कुलपति डॉ एएस नंदा ने बैठक की समीक्षा के आधार पर किसानों की समस्याओं व उनकी आवश्यकता पर आधारित शोध किये जाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन 40 ग्राम पशु से प्राप्त प्रोटीन की जरूरत है जबकि, हमें प्रतिदिन 10 ग्राम पशु से प्राप्त प्रोटीन मिल पाता है. राज्य में पशु उत्पादन की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार को विवि में एनिमल न्यूक्लियर ब्रीडिंग सेंटर, एनिमल जर्म प्लाज्म सेंटर, बफैलो ब्रीडिंग सेंटर खोलने की आवश्यकता है. गुणवत्ता वाली पशु विज्ञान से संबंधित शोध व प्रसार के लिए सभी तकनीकी खाली पदों को भरना जरूरी है.
बैठक में डॉ एस तिवारी, डॉ सीएसपी सिंह, डॉ एनके राय, डॉ आरएल प्रसाद, डॉ महादेव महतो, डॉ जेडए हैदर, डॉ ए वदूद व डॉ सोहन राम सहित संकायों के सभी विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिक व क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों व विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें