मौके पर ही करमा की मौत हो गयी. पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है. इलाके में चर्चा है कि घटना को क्षेत्र में ही सक्रिय एक संगठन के लोगों ने अंजाम दिया है.
Advertisement
वारदात: शादी समारोह से बुला कर ले गये, मार दी गोली कर्रा में युवक की हत्या
खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनसुली पंचायत के सिरका भोसाटोली निवासी करमा कच्छप (22 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 30 जून की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के मुताबिक करमा कच्छप गांव में ही एक शादी समारोह में गया था. वहां पांच-छह हथियारबंद पहुंचे. उनमें से एक को […]
खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनसुली पंचायत के सिरका भोसाटोली निवासी करमा कच्छप (22 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 30 जून की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के मुताबिक करमा कच्छप गांव में ही एक शादी समारोह में गया था. वहां पांच-छह हथियारबंद पहुंचे. उनमें से एक को करमा पहचानता था, उसके बुलाने पर वह उनलोगों के साथ चला गया. अपराधी उसे गांव से कुछ दूर सुनसान जगह पर ले गये व उसके छाती एवं सिर में गोली मार दी.
युवती का शव मिला
कर्रा के बिकुवादाग के समीप जंगल से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया. वह लाल रंग का सूट व लेगिंस पहने हुए है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के बाद शीतगृह में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement