10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय देकर भी मिल नहीं रहे हैं हेमंत साेरेन : भू-राजस्व मंत्री

रांची : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर सभी राजनीतिक दलों की सलाह और सुझाव लेना चाहती है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद भू-राजस्व विभाग का मंत्री होने के नाते मैं सभी राजनीतिक दलों से बात करने के लिए समय ले रहा हूं, पर दुर्भाग्य […]

रांची : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर सभी राजनीतिक दलों की सलाह और सुझाव लेना चाहती है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद भू-राजस्व विभाग का मंत्री होने के नाते मैं सभी राजनीतिक दलों से बात करने के लिए समय ले रहा हूं, पर दुर्भाग्य की बात है कि इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहता.

शनिवार को विपक्ष के नेता के साथ मेरी मुलाकात तय थी, पर उन्होंने अपनी व्यस्तता के कारण मुझे समय नहीं दिया. पूरा विपक्ष केवल सीएनटी-एसपीटी की राजनीति करने में लगा है. सभी अपना राजनीतिक नफा-नुकसान देख रहे हैं. राज्यहित और लोकहित में किसी दल की सोच नहीं है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर सरकार के उद्देश्यों व संशोधनों की उपयोगिता पर प्रश्न नहीं उठाया जाना चाहिए. सरकार ने केवल लोकहित और राज्यहित को प्राथमिकता देते हुए एक्ट में संशोधन का फैसला किया है.

विपक्ष द्वारा संशोधन के उद्देश्यों को लेकर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं. उद्योगों के लिए तो एक्ट में वर्ष 1996 में ही संशोधन कर रास्ता खोल दिया गया था. इस बार सरकार ने केवल जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता की दृष्टि से जल्द पूरा करने के लिए आंशिक संशोधन का प्रस्ताव बनाया है. इसे कॉरपोरेट से जोड़ कर देखना बिल्कुल गलत है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विधेयक में संशोधन का मामला सभी मिल कर तय करेंगे. यह फिर से विधानसभा में रखा जायेगा या नहीं, यह सरकार का मामला है. इन बातों पर मंथन चल रहा है. अभी कुछ भी कहना गलत होगा. राज्यपाल द्वारा विधेयक लौटाने के एक महीने के बाद भू-राजस्व विभाग को जानकारी होने से संबंधित सवाल पर मंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्हाेंंने कहा कि सरकार का अंग बनने से पहले सभी पद और गोपनीयता की शपथ लेते हैं. इस वजह से मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल सकता हूं.
सरकार पर राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं को प्रायोजित करने के विपक्ष के आरोप पर श्री बाउरी ने कहा कि यह गलत आरोप है. हालांकि, लॉ एंड आर्डर के लिए प्रशासन को जिम्मेवारी लेनी ही होगी.

सीएनटी-एसपीटी पर सीएम कर रहे मंथन
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के मंथन का दौर जारी है. शनिवार को मुख्यमंत्री से विधायक शिवशंकर उरांव, बिरंची नारायण, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू व प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुलाकात की. इन्होंने सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर अपना सुझाव दिया. शुक्रवार को विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, जीतू चरण राम व साधु ने मिल कर अपनी राय दी थी. जो नेता क्षेत्र में हैं, उनसे मुख्यमंत्री फोन पर राय ले रहे. पार्टी नेताओं से सुझाव लेने के बाद मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से भी बातचीत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें