Advertisement
स्वामिनी विमलानंदा आ रहीं हैं रांची, बच्चों की परवरिश का मिलेगा सरल मंत्र
रांची: अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. बच्चों की परवरिश से लेकर उसे अच्छी शिक्षा दिलाने को लेकर चिंतित हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर ने अपने पाठकों के लिए बच्चों की परवरिश कैसे करें, इसके लिए क्या मंत्र होने चाहिए, इन सब सवालों का जवाब देने के लिए चिन्मय […]
रांची: अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. बच्चों की परवरिश से लेकर उसे अच्छी शिक्षा दिलाने को लेकर चिंतित हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर ने अपने पाठकों के लिए बच्चों की परवरिश कैसे करें, इसके लिए क्या मंत्र होने चाहिए, इन सब सवालों का जवाब देने के लिए चिन्मय मिशन कोयंबटूर की आचार्य स्वामिनी विमलानंदा जी को आमंत्रित किया है. वे 25 जून को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित विचार मंच में बच्चों की परवरिश का सरल मंत्र देंगी.
प्रभात खबर व चिन्मय मिशन रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 से 12.15 बजे तक होगा. इस व्याख्यान में प्रभात खबर द्वारा चलाये गये बचपन बचाअो अभियान के दौरान बच्चों व अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे. उनकी उलझने समाप्त नहीं हो पा रही थीं. आचार्य स्वामिनी विमलानंदा जी वैसे विद्यार्थियों व अभिभावकों की उलझनों को भी दूर करेंगी. वे बच्चों की परवरिश का सरल मंत्र देंगी. सफलता का सुनिश्चित मंत्र भी देंगी, जो श्रीमदभगवदगीता पर अाधारित रहेगा.
प्रवेश पास के आधार पर : कार्यक्रम में पास से ही प्रवेश मिलेगा. इच्छुक लोग प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय से पास प्राप्त कर सकते हैं. सीट सीमित रहने के कारण पहले आयें, पहले पायें के आधार पर पास का वितरण होगा. पास का वितरण शुरू हो गया है.
कौन हैं स्वामिनी विमलानंदा: स्वामिनी विमलानंदा चिन्मय मिशन कोयंबटूर की आचार्य हैं. कॉपोरेट संस्थानों में तीन हजार से अधिक व्याख्यान दे चुकी हैं. आध्यात्मिक एवं भारतीय ज्ञान से संबंधित विषयों पर दर्जनों पुस्तक लिख चुकी हैं. जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएट स्वामिनी विमलानंदा को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए आर्किटेक्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से पुरस्कृत किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement