17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने गयी दो लड़कियां स्वर्णरेखा नदी में डूबीं

सिकिदिरी. हेसातु पंचायत अंतर्गत नगराबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में कोडेयर मेड़ के समीप डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है. मृतकों में खुशबू कुमारी (आठ वर्ष) व जोलो कुमारी (21 वर्ष) शामिल हैं. खुशबू (पिता श्रीपद बेदिया) ग्राम हरिडीह, सिल्ली की रहनेवाली थी. वहीं जोलो कुमारी […]

सिकिदिरी. हेसातु पंचायत अंतर्गत नगराबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में कोडेयर मेड़ के समीप डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है. मृतकों में खुशबू कुमारी (आठ वर्ष) व जोलो कुमारी (21 वर्ष) शामिल हैं. खुशबू (पिता श्रीपद बेदिया) ग्राम हरिडीह, सिल्ली की रहनेवाली थी.

वहीं जोलो कुमारी (पिता बबलू बेदिया) ग्राम बड़की हेसल, गोला (रामगढ़) की थी. जानकारी के अनुसार दोनों नगराबेड़ा निवासी रूपलाल बेदिया के यहां रिश्तेदारी में आयी थीं. सिकिदिरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. घटना के संबंध में जोलो कुमारी के बड़े भाई बानेश्वर बेदिया ने सिकिदिरी थाना में आवेदन दिया है.

जिसमें कहा गया है कि जोलो कुमारी नगराबेड़ा के रूपलाल बेदिया के घर रिश्तेदारी में आयी थी. शाम में जोलो व खुशबू नहाने के लिए नदी गयी थीं. लेकिन वापस नहीं आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पता चला कि दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें