वहीं जोलो कुमारी (पिता बबलू बेदिया) ग्राम बड़की हेसल, गोला (रामगढ़) की थी. जानकारी के अनुसार दोनों नगराबेड़ा निवासी रूपलाल बेदिया के यहां रिश्तेदारी में आयी थीं. सिकिदिरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. घटना के संबंध में जोलो कुमारी के बड़े भाई बानेश्वर बेदिया ने सिकिदिरी थाना में आवेदन दिया है.
जिसमें कहा गया है कि जोलो कुमारी नगराबेड़ा के रूपलाल बेदिया के घर रिश्तेदारी में आयी थी. शाम में जोलो व खुशबू नहाने के लिए नदी गयी थीं. लेकिन वापस नहीं आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पता चला कि दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है.