रांची: राजधानी के रिक्शा, ठेला और साइकिल चालकों के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह स्वयं रिक्शा लेकर सड़क पर उतरे. वे जागरूकता फैलाने के लिए रिक्शा में बैठ कर अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट पहुंचे.
वहां से पुन: अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे. रिक्शा ट्रैफिक एसपी के बॉडी गार्ड मुकेश ने चलाया. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा : इस अभियान का मूल उद्देश्य चालकों के बीच जागरूकता फैलाना है. अभियान के दौरान रिक्शा, ठेला और साइकिल चालकों को सड़क के बाईं ओर एक कतार में चलने का निर्देश दिया गया.
वहीं दूसरी ओर रिक्शा चालकों को सड़क के किनारे बाईं ओर रिक्शा खड़ी करने का निर्देश दिया गया है. मेन रोड में रिक्शा, ठेला चालक बेतरतीब ढंग से रिक्शा चलाते हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक एसपी ने जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया.