19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइड इफेक्ट: चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने से बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे को भी नुकसान, दो दिन में साढ़े तीन लाख रुपये के टिकट वापस

चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने से न सिर्फ रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं, बल्कि रेलवे को भी नुकसान हुआ है. केवल रांची रेलवे स्टेशन से ही पिछले दो दिनों में साढ़े तीन लाख रुपये के टिकट रिफंड कराये गये हैं. वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से रेल यात्रियों को जैसे-तैसे सफर करना पड़ रहा […]

चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने से न सिर्फ रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं, बल्कि रेलवे को भी नुकसान हुआ है. केवल रांची रेलवे स्टेशन से ही पिछले दो दिनों में साढ़े तीन लाख रुपये के टिकट रिफंड कराये गये हैं. वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से रेल यात्रियों को जैसे-तैसे सफर करना पड़ रहा है. इसका नजारा बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर साफ दिखा. रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची मौर्या एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए रेल यात्रियों में अफरातफरी मची रही.

रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने के बाद जिन ट्रेनों को रद्द किया गया, उनके यात्रियों ने टिकट रद्द कराना शुरू कर दिया था. रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर टिकट लौटाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग से काउंटर भी बनाये गये थे. बुधवार शाम पांच बजे तक रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने 3,54,520 रुपये का टिकट रिफंड कराया है.

रांची रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 320 यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड कराया है. 13 जून को 109 यात्री ने टिकट रद्द कराया था. इनमें 226 यात्री यात्रा करनेवाले थे. उन यात्रियों को एक लाख 20 हजार रुपये वापस किये गये. वहीं, बुधवार को शाम पांच बजे तक 211 यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड करवाया था. इनमें 520 यात्री सफर करनेवाले थे. रेल अधिकारी इसे रेलवे का नुकसान मान रहे हैं. अगर अन्य स्टेशनों के आंकड़े जुटाये जायें, तो रेलवे का नुकसान आैर भी बढ़ सकता है.
ट्रेन रुकते ही गमछा और रूमाल रखने लगे लोग
चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने के बाद ट्रेनों के रद्द और मार्ग बदलने का असर बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर साफ दिखा. हटिया से खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ दिखी. मंगलवार को रांची-भागलपुर और रांची-जयनगर एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण उन दोनों ट्रेनों के कई पैसेंजर इस ट्रेन से गंतव्य की अोर गये. ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही थी कि यात्रियों ने उसके रुकने से पहले जनरल बोगी में गमछे और रूमाल आदि खिड़की से फेंकना शुरू कर दिया. ट्रेन के रुकते ही लाेग एक-दूसरे को धकियाते हुए अंदर घुसने लगे. सीटें न मिलने पर लोग जनरल बोगी के टॉयलेट के पास बैठ गये. जनरल टिकट लेनेवाले कई यात्री जबरदस्ती स्लीपर में घुस गये. इस वजह से स्लीपर का भी हाल जनरल बोगी की तरह हो गया था. रेलवे कर्मियों ने भी माना कि इस ट्रेन में इतनी भीड़ पूजा या अन्य छुट्टियों में भी देखने को नहीं मिलती है.
सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर में रही भीड़
मौर्य एक्सप्रेस के खुलने के समय सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर में यात्रियों की भीड़ लगी रही. मंगलवार को दो ट्रेनों के रद्द होने और बुधवार को कामाख्या एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण यात्रियों की भीड़ इस ट्रेन में बढ़ गयी थी. इससे पूर्व दोपहर के समय स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के समय भी भीड़ हुई थी. वहीं, आरक्षण काउंटर में भी 211 लोगों से अधिक ने टिकट वापस कराया. यहां मंगलवार की तुलना में बुधवार को अत्यधिक भीड़ हुई थी.
बदलेगा कई ट्रेनों का मार्ग, कई रद्द हो जायेंगी
चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग बंद होने के बाद से गुरुवार से कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से आयेंगी और जायेंगी. ट्रेनों के परिवर्तित रूट से चलने की वजह से यात्रियों को यात्रा में अधिक समय लग सकता है. इसके अलावा कई ट्रेनें बंद हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें