32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में चुनावी ताल ठोंकने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने रजरप्पा में बोरिया बाबा से लिया आशीर्वाद, किया एनडीए के जीत का दावा

रजरप्पा : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को रजरप्पा पहुंच कर बोरिया बाबा से आशीर्वाद लिया.

Jharkhand news, Ramgarh news : रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार (29 सितंबर, 2020) को रजरप्पा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दामोदर-भैरवी संगम स्थित हरेराम बोरिया बाबा के आश्रम गये. उन्होंने आश्रम में गुप्त पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद बोरिया बाबा से एकांतवास में लंबी बातचीत की.

इस दौरान श्री फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि मैं यहां मां छिन्नमस्तिके देवी का आशीर्वाद लेने आया हूं. साथ ही यहां के आध्यात्मिक महत्व को भी जानने आया हूं. उन्होंने भैरवी नदी के किनारे से ही दूर से मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा- अर्चना किया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने बाकी सवालों का जवाब नहीं दिया और वे हाथ जोड़ते हुए सीधे रांची के लिए प्रस्थान कर गये.

इससे पूर्व उन्होंने बोरिया बाबा का पांव छू कर आशीर्वाद लिया. बोरिया बाबा ने श्री फडणवीस को प्रजातंत्र और राजतंत्र एवं पर्यावरण पर कई सुझाव दिये. बोरिया बाबा ने यह भी कहा कि सृष्टि को बचाने के लिए एक सृष्टि सम्मेलन कराना आवश्यक हो गया है क्योंकि इसके बिना मानव समस्या का निराकरण मुश्किल है.

इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कराया जाये. इनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री मगन भाव, प्रभात करकरे, अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु भूषण दूबे के अलावे जयंत पंडा सहित कई लोग मौजूद थे. इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था.

फडणवीस का आश्रम आना चर्चा का विषय बना

पूर्व सीएम श्री फडणवीस हवाई मार्ग से रांची पहुंचे. इसके बाद वे सड़क मार्ग होते हुए सीधे रजरप्पा स्थित बोरिया बाबा आश्रम पहुंचे और उन्होंने कई घंटा यहां समय बिताया. श्री फडणवीस का अचानक रजरप्पा आना और यहां गुप्त पूजा करना चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही वे मां छिन्नमस्तिके देवी का आशीर्वाद लेने के बाद अक्टूबर माह से बिहार चुनाव के लिए अभियान शुरू कर सकते हैं.

जाने कौन हैं रजरप्पा के बोरिया बाबा

विश्व शांति प्रतिष्ठान एवं सार्वभौम सनातन महासभा के महामंडलेश्वर हरेराम कृष्ण ब्रह्मचारी उर्फ बोरिया बाबा का नाम सिर्फ रजरप्पा में ही नहीं, बल्कि देश के कई और जगहों पर भी प्रसिद्ध है. बोरिया बाबा का झारखंड के रजरप्पा में जहां आश्रम है, वहीं बिहार के गंगा तट पर कहलगाव और गुजरात के नर्मदा नदी के तट पर भी आश्रम है. बोरिया बाबा तीनों आश्रमों में एक वर्ष में कुछ-कुछ माह बिताते हैं. साथ ही वे देश-विदेश के सभी शक्तिपीठ का भ्रमण भी करते हैं और लोगों को विश्व शांति का पाठ पढ़ाते हैं. इसी वजह से इनके अनुयायी देश के विभिन्न भागों में फैले हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री रह चुके चंद्रशेखर सहित कई राजनेता एवं व्यवसायी वर्ग के लोग इनके दरबार में पहुंच चुके हैं, जबकि गोवर्धन पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य अधोक्षानंद देव तीर्थ जी महाराज झारखंड आगमन में रजरप्पा स्थित इनके आश्रम जरूर आते हैं. बोरिया बाबा रजरप्पा में पिछले 3 दशक से रह रहे हैं. साथ ही वे भूमि से लगभग 15 फुट नीचे गुफा में वास करते हैं. इनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक बतायी जाती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें