जब्त किया गया कोयला व मोटरसाइकिल
Advertisement
कोयला लदी दस बाइक के साथ नौ लोग गिरफ्तार
जब्त किया गया कोयला व मोटरसाइकिल गोला : गोला पुलिस ने कोयला चोरी रोको अभियान के तहत शनिवार को अवैध कोयला लदी 10 मोटरसाइकिल के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी लोगों पर कोयला चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. कोयला लदी मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया […]
गोला : गोला पुलिस ने कोयला चोरी रोको अभियान के तहत शनिवार को अवैध कोयला लदी 10 मोटरसाइकिल के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी लोगों पर कोयला चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. कोयला लदी मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा मो मुस्तकीम अंसारी, मो मुस्तफा अंसारी, अल्ताफ अंसारी, असगर हुसैन, मो अख्तर अंसारी, मो यासीन अंसारी (सभी कुंदरुकला निवासी), रसीद अंसारी, अयुब अंसारी, मिनहाज अंसारी (सभी कुंदरुखुर्द निवासी) को जेल भेजा गया है. एक मोटरसाइकिल (जेएच02क्यू-1282) चालक कोयला छोड़ कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि सभी मोटरसाइकिलों पर अवैध पोड़ा कोयला लोड था. किसी के पास बाइक के कागजात नहीं थे.
इस संबंध में थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोयला रजरप्पा क्षेत्र के गिधनिया वन प्रक्षेत्र से निकाला जाता है, जिसे पोड़ा कर अधिक पैसे के लिए बंगाल ले जाकर बेचा जाता है. गिरफ्तार लोगों ने भी पुलिस को बताया कि अवैध कोयला को बंगाल पहुंचा रहे थे. कोयले की हो रही है तस्करी : गोला थाना में थाना प्रभारी के योगदान देने के दूसरे दिन ही अवैध कोयला को लेकर की गयी पुलिस की कार्रवाई सही है. रजरप्पा क्षेत्र के कोयला से पश्चिम बंगाल के डाकागढ़ा, बरजोपुर, तुलिन में खुलेआम तस्करी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement