10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौजवानों के प्रेरणास्रोत थे भगत सिंह

भुरकुंडा : ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह को याद किया गया. फेडरेशन कार्यकर्ताओं ने पतरातू डैम के समीप से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस पतरातू, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, भुरकुंडा होते हुए रिवर साइड समारोह स्थल पहुंचा. भुरकुंडा आंबेडकर स्थल पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]

भुरकुंडा : ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह को याद किया गया. फेडरेशन कार्यकर्ताओं ने पतरातू डैम के समीप से बाइक जुलूस निकाला गया.
जुलूस पतरातू, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, भुरकुंडा होते हुए रिवर साइड समारोह स्थल पहुंचा. भुरकुंडा आंबेडकर स्थल पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. जिला सचिव विष्णु कुमार ने कहा कि देश की आजादी में सर्वस्व न्योछावार कर देनेवाले शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. जिले में युवाओं को एकजुट कर रोजगार दिलाने के लिए फेडरेशन द्वारा अभियान शुरू किया जायेगा. मौके पर रोहित बेदिया, मनोज महतो, नौशाद हुसैन, अनिल यादव, शिवप्रसाद करमाली, गणेश मुंडा, रामजनम यादव, मुख्तार अंसारी, शाहीमाम, मनोज पटेल, सुधाकर साव, अहमद अंसारी, बबलू, सुरजीत महतो, जाकिर अंसारी, मंगलदेव उपस्थित थे. दूसरी ओर, भाजयुमो ने भी शहीद भगत सिंह को याद किया.
सयाल मोड़ पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा पर मोरचा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बाबला ने माल्यार्पण किया. मौके पर सरोज गिरि, राजेश सोनी, जितेंद्र, अशोक, सुनील, नकुल, शिव, अशोक, विनय, रंजीत, अजय उपस्थित थे. अभाविप ने रिवर साइड में भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया. प्रखंड उप प्रमुख रामाशंकर उर्फ नुनू पांडेय ने भगत सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर शशिकांत सिंह, रविकांत सिंह, ओम सिंह, रोहन कुमार, धर्मेंद्र पटेल, शिवम कुमार, दीपक कुमार, प्रेम, प्रवीण, प्रकाश, विशाल, सिकंदर मौजूद थे.
बजरंग दल ने मनाया शहीद दिवस : रामगढ़. बजरंग दल रामगढ़ जिला समिति ने गुरुवार को शहीद दिवस मनाया. सुभाष चौक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर वीर शहीदों को नमन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व छोटू वर्मा व संचालन दीपक मिश्रा ने किया. छोटू वर्मा व दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत के तीन वीर सपूतों को फांसी अंग्रेजी हुकूमत ने दी थी. बजरंग दल हर साल उनको श्रद्धाजंलि देता है. मौके पर रवींद्र शर्मा, महेंद्र, विनय, पप्पू, ब्रजेश, धीरज, गोपाल, प्रकाश, शिवसेन, चंदन, अभिषेक, गौतम, सुजीत, मनोज, युगल, सचिन, रवि, अमित, दीपक, राहुल, दिनेश, मनीष, चंदन, दीपक, चंदन, विजय, संतोष, दीपक उपस्थित थे.
युवाओं ने देश बदलने का काम किया है : रामगढ़. भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति, रामगढ़ के तत्वावधान में 23 मार्च को श्रद्धांजलि सभा हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी रजनीकांत राठौर ने की. राज्य सह-प्रभारी रामजीवन पांडेय ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी परिवर्तन हुआ है, तब युवाओं ने देश बदलने का काम किया है. देश की आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव फांसी पर लटक गये. युवाओं को देश के प्रति समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा दी.
योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने युवाओं को जागृत कर संपन्न भारत बनाने का आह्वान किया है. मौके पर युवा जिला प्रभारी ठाकुर प्रसाद, पतंजलि प्रभारी रामकिशोर प्रसाद, किसान प्रभारी भीमनाथ महतो, लीलावती, प्रमोदलाल ने भी अपने विचार रखे. पतंजलि के कार्यकर्ताओं ने तीनों शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बिहारी महतो, दीपक पाठक, धनराज सिंह, द्वारिका प्रसाद, शिवदयाल प्रसाद, राम कुमार, धर्मनाथ, ओमप्रकाश, बासुदेव, सुरेंद्र मौजूद थे.
शहीदों का जीवन प्रेरणा देता है : डॉ आशीष : भुरकुंडा. ऑल भारत नौजवान फेडरेशन ने सीएमडब्ल्यूयू के नकारी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया. मुख्य अतिथि डॉ आशीष कुमार ने शहीदों की तसवीर पर माल्यार्पण किया. कहा कि शहीदों का जीवन प्रेरणास्रोत है. मौके पर जयनारायण बेदिया, सुरेश सिन्हा, रतीश चौधरी, रामानंद पटेल, कुणाल कुमार, बिट्टू, राकेश, सोनू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें