जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
रामगढ़ : अवैध खनन रोकने को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को हुई. समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबू इमरान ने की. बैठक में उपायुक्त ने जिले भर की चिमनी व बंगला ईंट भट्ठों तथा क्रशरों की जांच कर अवैध पाये जाने वाले भट्ठों व क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. इसमें सीओ, थाना प्रभारी, रेंज ऑफिसर शामिल रहेंगे.
इस दल के साथ जिला खनन पदाधिकारी व प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी नियमित रूप से अवैध खनन व ईंट भट्ठों तथा क्रशरों की जांच करेंगे. बैठक में रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद , सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसके अलावा कोयले के अवैध कारोबार को रोकने के लिए उपायुक्त ने कहा कि जहां से कोयला निकलता है तथा जो इसका उपयोग करते हैं, उन पर सीधी कार्रवाई की जाये. उपायुक्त ने बैठक में कहा कि स्पंज आयरन फैक्टरी, ईंट भट्ठों, गोल भट्ठों व हार्ड कोक भट्ठों की जांच राज्य स्तरीय गठित कमेटी द्वारा नियमित रूप से की जायेगी.