अरगड्डा : सीसीएल वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र के कोयला कर्मियों की आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में वेलफेयर बोर्ड सीसीएल के अलावा सीसीएल के संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य व एरिया सेलेक्ट बॉडी के सदस्य भी थे. अरगड्डा व सिरका की विभिन्न कॉलोनी में रह रहे सीसीएल कर्मियों के बदहाल स्थिति की जानकारी ली. अरगड्डा रोलर चौक, जीपी कैंप, चौहान मुहल्ला का भी निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व, अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में वेलफेयर कमेटी की बैठक हुई. मुख्य रूप से सीसीएल के जीएम वेलफेयर वीएन प्रसाद उपस्थित थे.
निरीक्षण दल में वेलफेयर बोर्ड के वीएस सिन्हा, पीएस प्रधान, आरआर शर्मा, एके त्रिपाठी, विजय प्रकाश ओझा, भीम सिंह यादव, विंध्याचल बेदिया, आलोक त्रिपाठी, एसडी सिंह, चरणजीत सिंह, एसके सिंह, ज्योति कुमार, रवींद्र कुमार मिश्रा, ओपी सिंह, आरपी सिंह, एमडी विश्वकर्मा, एसएन झा, सुशील कुमार सिन्हा, शांतनु मिश्रा, सुधीर कुमार, प्रशांत बेलथरिया, राम सिंह, नागेश्वर महतो, श्याम किशोर शर्मा, जब्बार अंसारी, जनमेजय सिंह, गौतम बनर्जी, जुगल राम, निकेश प्रताप सिंह शामिल थे.