8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुरकुंडा बाजार के पक्के दुकान और मकान टूटेंगे

एसडीओ ने नियुक्त किया दंडाधिकारी भुरकुंडा : ललमटिया खान दुर्घटना के बाद सीसीएल भी बेहद सतर्क हो गया है. हादसों को रोकने के लिए प्रबंधन हरकत में आ गया है. भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में बनाये गये सभी पक्के मकान व दुकानों को सीसीएल द्वारा तोड़ा जायेगा. एसडीओ ने दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिया है. कार्रवाई […]

एसडीओ ने नियुक्त किया दंडाधिकारी
भुरकुंडा : ललमटिया खान दुर्घटना के बाद सीसीएल भी बेहद सतर्क हो गया है. हादसों को रोकने के लिए प्रबंधन हरकत में आ गया है. भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में बनाये गये सभी पक्के मकान व दुकानों को सीसीएल द्वारा तोड़ा जायेगा. एसडीओ ने दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिया है. कार्रवाई के दौरान बतौर दंडाधिकारी पतरातू के सीओ अजय तिर्की व स्थानीय पुलिस बल मौजूद होंगे.
भुरकुंडा पीओ जीसी साहा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में डेवलप भूमिगत माइंस है. इसका अधिग्रहण 1924 में भुरकुंडा में कोयला उत्खनन के लिए किया गया था. बाजार क्षेत्र के अंदर से कोयला निकाल लिया गया है. अब वहां पर डिपलेयरिंग का काम किया जाना है. डिपलेयरिंग के दौरान बाजार क्षेत्र को खाली भी कराया जायेगा. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में पक्का मकान और दुकान अवैध व असंवैधानिक है. भुरकुंडा बाजार क्षेत्र सीसीएल की लीज एरिया में है. सीसीएल की जिम्मेवारी बनती है कि ऐसी किसी विषम परस्थिति को उत्पन्न नहीं होने दें.
हाथीदाड़ी बंद होते ही शुरू होगा डिपलेयरिंग कार्य : पीओ ने जानकारी दी कि हाथीदाड़ी का सीम खत्म होनेवाला है. ऐसी स्थिति में 1243 कर्मियों को एडजस्ट करने के लिए भुरकुंडा बाजार क्षेत्र की डेवलप भूमिगत खदान में डिपलेयरिंग का काम शुरू करना होगा. जरूरत पड़ने पर कभी भी बाजार क्षेत्र को पूरी तरह खाली कराया जा सकता है. बाजार में अवैध निर्माण को लेकर प्रबंधन ने भुरकुंडा थाना में सनहा दर्ज कराया है.
पीओ ने लिखा था एसडीओ को पत्र
भुरकुंडा बाजार के पक्के मकान व दुकान को हटाने के लिए भुरकुंडा पीओ जीसी साहा ने एसडीओ को आवेदन दिया था. एसडीओ किरण पासी ने दो जनवरी को जारी आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से इस कार्रवाई को करने के लिए सीओ पतरातू को दंडाधिकारी नियुक्त किया है. भुरकुंडा थाना प्रभारी को भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहने को कहा है. एसडीओ ने आदेश की प्रतिलिपि डीसी, एसपी, बीडीओ, सीओ को भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें