17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने व्यापारियों से दुर्व्यवहार की निंदा की

अतिक्रमण हटाने के दौरान की गयी मारपीट की निंदा की गयी घटना की जानकारी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री व राज्य सरकार को देने का निर्णय रामगढ़ : भाजपा जिला कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चंदशेखर चौधरी ने की. बैठक में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में व्यवसायियों […]

अतिक्रमण हटाने के दौरान की गयी मारपीट की निंदा की गयी
घटना की जानकारी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री व राज्य सरकार को देने का निर्णय
रामगढ़ : भाजपा जिला कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चंदशेखर चौधरी ने की. बैठक में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में व्यवसायियों से किये गये दुर्व्यवहार के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण चंद्र भौमिक व डाॅ संजय सिंह विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में अतिक्रमण हटाने के दौरान की गयी मारपीट की निंदा की गयी. कहा गया कि मारपीट अलोकतांत्रिक है. अगर दिये गये समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो आर्थिक दंड वसूला जा सकता है. बैठक में घटना की जानकारी हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया गया.
साथ ही ऐसी घटनाओं का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रणंजय कुमार कुंटू, सुमन सिंह, रंजीत पांडेय, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी, बिरसा हांसदा, मंटू प्रजापति, वरुण कुमार सिंह, नित्यानंद महतो, अभय सिन्हा, राजीव रंजन, प्रो आलोक सिंह, वरुण कुमार सिंह, रवींद्र शर्मा, सहदेव ठाकुर, संजीव कुमार बाबला, अजय शर्मा, मुन्ना सिन्हा, जगदीश शर्मा, ब्रजेश पाठक, प्रवीण कुमार सोनी समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें