10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जगहों से हटा अतिक्रमण

रामगढ़ : शुक्रवार को रामगढ़ शहर में छावनी परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शुक्रवार को सुबह से ही अधिकारियों का दल सड़क पर आ गया था. शहर के दोनों एनएच समेत लोहार टोला, शिवाजी रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, नयीसराय, बाजार टांड़ समेत अन्य स्थानों पर […]

रामगढ़ : शुक्रवार को रामगढ़ शहर में छावनी परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शुक्रवार को सुबह से ही अधिकारियों का दल सड़क पर आ गया था.
शहर के दोनों एनएच समेत लोहार टोला, शिवाजी रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, नयीसराय, बाजार टांड़ समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत में उपायुक्त राजेश्वरी बी भी मौजूद थीं. बाद में सीइओ सपन कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी व एसडीपीओ श्रीराम सामद के नेतृत्व में संध्या चार बजे तक अभियान चलता रहा.
अभियान के क्रम में होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, विद्युत व टेलीफोन के खंभों पर लगे छोटे बोर्ड आदि को हटाया गया. साथ ही दुकानों के नाम वाले बोर्ड के अलावा दुकानों पर लगे बड़े बैनर को भी हटाया गया. जब तक अभियान चला तब तक शहर में विद्युत आपूर्ति बंद रही. ऐसा पोस्टर-बैनर हटाते समय किसी दुर्घटना को रोकने के लिए किया गया था. साथ ही शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती दिखी तथा दुकान के आगे तक घेर कर रखने वालों के अतिक्रमण को भी हटाया गया.
शहर की सड़कें चौड़ी नजर आयी
अतिक्रमण मुक्त होने के बाद शहर के भीतरी हिस्से की सड़कें भी काफी चौड़ी नजर आयी. जिन्होनें अतिक्रमण नहीं हटाया उन्हें प्रशासन की कड़ाई का सामना करना पड़ा. इन्हें देख कई दुकानदार स्वंय अतिक्रमण हटाते नजर आये. आम लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया तथा कहा कि लगातार ऐसा अभियान चलना चाहिए. वहीं दुकानदारों का कहना था कि अपने दुकान के नाम वाले बोर्ड को हटाना गलत है. साथ ही कुछ लोगों का कहना था कि प्रशासन ने समय नहीं दिया. जबकि प्रशासन का कहना कि लगभग एक हफ्ते से अतिक्रमण व होर्डिंग आदि हटाने के लिए वाहन पर लाउडस्पीकर लगा कर प्रचार किया जा रहा था.
क्या आम क्या खास सब पर चला डंडा
अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रशासन काफी सख्त रहा. सबसे अधिक लोगों काे आश्चर्य तब हुआ जब शहर के खास लोगों को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का सामना करना पड़ा.
मेन रोड में एक दुकान के सड़क पर लगे होर्डिंग को हटाने के क्रम में उक्त दुकान के मकान मालिक रामगढ़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद डब्लू पहुंच कर विरोध करने लगे. इसी क्रम में वे एसडीओ व सीइओ से उलझ गये. इस पर अधिकारियों के अंगरक्षक ने जितेंद्र प्रसाद को धकेलते हुए एक थप्पड़ रसीद दिया. इसके बाद जितेंद्र प्रसाद वहां से हट गये. वहीं बगल में एक आजसू नेता के होटल तुलसी इन का जेनेरेटर फुटपाथ पर रखे देख एसडीओ ने उसे हटाने का आदेश दिया. जब जेनेरेटर नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने क्रेन से जेनरेटर हटा कर जब्त कर लिया. इसके अलावा भी कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध करने वालों को प्रशासन के कड़ाई का सामना करना पड़ा.
अभियान में शामिल अधिकारी
अतिक्रमण हटाओ अभियान में डीसी राजेश्वरी बी, एसडीओ किरण कुमारी पासी, सीइओ सपन कुमार, एसडीपीओ श्रीराम सामद, डीटीओ संजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर सिंह, रामगढ़ सीओ राजेश कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, सहायक अभियंता संघर्षी राजकिशोर यादव समेत नगर परिषद, छावनी परिषद व विद्युत विभाग के कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें