Advertisement
शिक्षकों पर ही है देश का भविष्य
रामगढ़ : सिदो-कान्हु जिला मैदान में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन सुनील उरांव, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का […]
रामगढ़ : सिदो-कान्हु जिला मैदान में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन सुनील उरांव, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ कि छात्राओं व विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों ने स्वागत गान, स्वागत नृत्य, समूह गान समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी ने कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया. साथ ही डीएसइ ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. इसमें शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलकूद का आयोजन किया गया था. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, एकल व समूह संगीत, एकल व समूह नृत्य, वक्तव्य कला, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन, टीएलएम निर्माण, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ कृष्णा सिंह ने किया. इससे पूर्व सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर शिक्षकों का चयन किया गया था. इन चयनीत शिक्षकों ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समागम में प्रखंडवार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्रतियोगिता जीतने वाले शिक्षकों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि शिक्षक देश की रीढ़ के समान होते हैं. इनके उपर पूरे देश का भविष्य टिका होता है, इनका सम्मान करना चाहिये.
मौके पर बीइइओ एलबी सिंह, विमलकांत झा, डॉ विजय मुंडू, सुलचना कुमारी, जूनस टोप्पो व राजेंद्र प्रसाद तिवारी, एपीओ नवल किशोर वर्मा, मनोज कुमार, हरि उरांव, राकेश कुमार, ललिता, संगीता, छोटू, तपन कुमार, पोद्दार, उत्तम कुमार, सुबोध बख्शी, रवींद्र कुमार, विपुल कुमार सिन्हा, संजय कुमार लाला, बीना देवी, रीता देवी, रिया कुमारी, सत्येंद्र कुमार, बिनोद कुमार, हिरू प्रजापती, ज्ञानरत्न, बैजनाथ महतो, साहित ओहदार, गणेश कुमार समेत सभी बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी व काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement