रामगढ़ : पुराने बस स्टैंड स्थित लोहार टोला रोड को पुलिस की मौजूदगी में बंद करा दिया गया है. रोड को लोहे का एंगल लगा कर बंद कर दिया गया. कुछ माह पूर्व जाम की स्थिति को देखते हुये प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड के लोहार टोला के अंतिम छोर पर लोहे के एंगल लगा कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. लेकिन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकले वाले शोभा यात्रा को देखते हुए एंगल हटा कर 14 नवंबर को यह रास्ता खोल दिया गया था. बुधवार को फिर से रास्ते को बंद करने के लिए एंगल लगाया गया.
रास्ता रोके जाने को ले स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया तथा एंगल लगाने आये लोगों को वापस जाना पड़ा. गुरुवार को एंगल लगाने के लिए छावनी परिषद के कर्मचारी पहुंचे. एक बार फिर स्थानीय दुकानदारों ने एंगल नहीं लगने दिया और मजदूर वापस लौट गये. इस बात की प्रशासन को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस बल की उपस्थिति में एंगल लगाया गया.