13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में छठ महापर्व पर जुटे हजारों श्रद्धालु

उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में छठ महापर्व हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. कोयलांचल के सयाल शिव मंदिर घाट, स्टाफ कॉलोनी घाट, भानू कॉलोनी घाट, पोड़ा केके मंदिर घाट, सरैया टोला तालाब, हेसाबेड़ा तालाब घाट पर श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इन घाटों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा समेत साउंड सिस्टम […]

उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में छठ महापर्व हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. कोयलांचल के सयाल शिव मंदिर घाट, स्टाफ कॉलोनी घाट, भानू कॉलोनी घाट, पोड़ा केके मंदिर घाट, सरैया टोला तालाब, हेसाबेड़ा तालाब घाट पर श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इन घाटों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा समेत साउंड सिस्टम लगाया गया था. श्रद्धालुओं की सेवा में युवक लगे हुए थे. घाट पर चाय की भी व्यवस्था की गयी थी.
तैनात रहे कार्यकर्ता : सयाल व कोयलांचल के अन्य घाटाे पर छठव्रती व श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए सार्वजनिक व छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता तैनात थे. समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा छठ व्रतियों को फल व पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया. इनमें मुखिया सत्येंद्र यादव,पंसस वसीम रजा, वीरेंद्र पासवान, बिरदा कुमार, धनंजय सिंह, बटई, ब्रजेश पासवान, कृष्णा साव, राजू, दीपू, पिंटू, विनय, टाइगर, विजय पासवान, रॉकी समेत कई लोग सक्रिय थे. मौके पर पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, एसके झा, राजेश कैमी, पार्षद अर्चना, पार्षद संजीव बेदिया समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, सयाल दक्षिणी मुखिया उर्मिला देवी, सयाल केके मुखिया रीता कुमारी भी घाट पर श्रद्धालुओं का सहयोग करतीं दिखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें