Advertisement
युवक का अपहरण कर भाग रहे अपराधी पकड़ाये
पुलिस ने बोलेरो व रिवाल्वर की गोली किया जब्त विधायक योगेंद्र पहुंचे थाना रजरप्पा : महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने बोरोबिंग गांव में धर दबोचा. ग्रामीणों ने इस बीच दो अपराधियों की जम कर पिटाई कर अधमरा कर दिया और युवक को […]
पुलिस ने बोलेरो व रिवाल्वर की गोली किया जब्त
विधायक योगेंद्र पहुंचे थाना
रजरप्पा : महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने बोरोबिंग गांव में धर दबोचा. ग्रामीणों ने इस बीच दो अपराधियों की जम कर पिटाई कर अधमरा कर दिया और युवक को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया. उधर कई अपराधी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार मुकेश मुर्मू अपनी दुकान पर था. इसी बीच आठ- 10 की संख्या में अपराधी दुकान पहुंचे और मुकेश को बोलेरो पर बैठा कर भागने लगे. घटना की सूचना अविलंब ग्रामीणों ने बोरोबिंग गांव के लोगों को दी.
इसके बाद बोरोबिंग गांव के लोगों ने सात-आठ मोटरसाइकिल को सड़क पर लगा दिया. इस कारण अपराधी वाहन को रोकने पर मजबूर हो गये. इस बीच अपराधी वाहन से उतरते ही लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस कारण ग्रामीण पीछे हट गये. उधर पांच-छह अपराधी अपने को चारों ओर से घिरा देख फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गये. इस बीच ग्रामीणों ने चालक व एक अन्य अपराधी को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी़ घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस दोनों अपराधियों को पकड़ कर थाने ले आयी. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक भुजाली, रिवाल्वर की गोली व बोलेरो वाहन को जब्त किया है. पूछताछ में चालक ने अपना नाम पुरंदर कोयरी एवं एक अपराधी ने रामलाल लोहरा बुंडू का रहनेवाला बताया. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. उधर घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद रजरप्पा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना शाम लगभग सातबजे की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement