रामगढ़ : रामगढ़ कैंट दशहरा समिति ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. समिति की ओर से मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक शंकर चौधरी, संरक्षक महेंद्र मुंडा, प्रो आलोक कुमार सिंह, राजेंद्र नायक, अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, महासचिव रवींद्र शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
बताया गया कि छावनी फुटबॉल मैदान में इस वर्ष बनने वाले रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फुट की होगी. वहीं मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 55 फुट की होगी. इसके अलावे मैदान में भगवान श्रीराम व भक्त हनुमानजी की 25-25 फुट की ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बताया गया कि इस वर्ष समिति का दूसरा रावण दहण कार्यक्रम है. इसलिए पिछले वर्ष से अधिक भव्य कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. रावण दहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेशन कमांडर सह छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब व विशिष्ट अतिथि एडम कमांडेंट कर्नल आरके सिंह होंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत संध्या चार बजे से की जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि सूरज हॉल को खाली कराने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया गया है. अगर इसे खाली नहीं कराया गया तो छठ पूजा के बाद इस पर समिति की ओर से खाली कराने की कार्रवाई की जायेगी.